शाहरुख ने सलमान से फिल्म छीनी और बन बैठे बाजीगर
शाहरुख ने सलमान से फिल्म छीनी और बन बैठे बाजीगर| अब्बास मस्तान की फिल्म बाजीगर में बाजी मारी शाहरुख खान ने सलमान खान से| पहले यह फिल्म सलमान खान को ऑफर हुई थी लेकिन सलमान को पता ही नहीं चला कब उनकी झोली से निकलकर बाजीगर शाहरुख की झोली में चली गई| सलमान खान इंतजार ही करते रहे बाजीगर का और फिल्म शाहरुख के साथ कंप्लीट हो गई|
जिस वक्त बाजीगर फिल्म बनी उस वक्त सलमान खान और शाहरुख खान के बीच नंबर वन की होड़ जबरदस्त तरीके से चल रही थी |दोनों ही एक दूसरे से आगे निकलने की भरपूर कोशिश कर रहे थे |आज भले ही दोनों बड़े गहरे दोस्त हो और दोनों को ही फरक नहीं पड़ता कि कौन किस की फिल्म कर रहा है और किसे कौन सी फिल्म ऑफर हो रही है लेकिन बाजीगर के वक्त दोनों ही अपने कैरियर की उठान पर थे और दोनों ही अच्छी फिल्मों को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे|
ऐसे में फिल्म बाजीगर जो कि सलमान खान को offer हुई थी पहले वह बाद में शाहरुख खान को चली गई और उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और शाहरुख खान के करियर को और भी उड़ान दी थी|
सलीम खान ने सजेशन दिया था अब्बास मस्तान को
अब्बास मस्तान फिल्म बाजीगर की कहानी सुनाने सलमान खान के घर पहुंचे थे| सलमान खान के पिता सलीम खान भी वहीं मौजूद थे कहानी सुनने के बाद सलमान खान को तो काफी पसंद आई थी और हां अभी बोल चुके थे बाजीगर करने के लिए लेकिन इस बीच सलीम खान ने एक सजेशन दिया अब्बास मस्तान को की फिल्म में एक इमोशनल करैक्टर डाल दें मां का|
सलीम खान ने अब्बास मस्तान से कहा कहानी तब और निखर कर सामने आएगी जब यह साबित होगा कि हीरो किस वजह से बदला ले रहा है और ऐसे में मां का एंगल अगर फिल्में मैं होगा तो इमोशनली फिल्म और स्ट्रांग हो जाएगी|
यह सुनने के बाद अब्बास मस्तान सलमान के घर से चले गए और उन्होंने फिल्म के अंदर इमोशनल करैक्टर मां का डाल दिया और फिल्म शाहरुख के साथ शुरू कर दी| जब फिल्म बन के तैयार हो गई तब उन्होंने सलीम खान को फोन किया और बताया कि उनका सजेशन काफी स्ट्रांग था और उन्होंने मां का इमोशनल कैरेक्टर film में डाला है जिसकी वजह से और भी ज्यादा निखर गई है|
इस बात को याद करके सलमान खान को अफसोस नहीं होता बल्कि उन्हें बहुत हंसी आती है| की कैसे अब्बास मस्तान ने उनके पिता सलीम खान से सजेशन लिया और सलमान खान को sign करने के बजाय शाहरुख खान को साइन कर लिया|
फिल्म बाजीगर शाहरुख खान के कैरियर में एक अहम फिल्म के तौर पर याद की जाती है|बहुत ही कम लोगों को यह बात पता है कि बाजीगर का असली बाजीगर शाहरुख खान नहीं बल्कि सलमान खान थे लेकिन बाजी शाहरुख ने मार ली और बन गए बाजीगर|