माधुरी जूही को देखकर शाहरुख खड़े हो जाते हैं उनकी इज्जत अफजाई के लिए
माधुरी जूही को देखकर शाहरुख खड़े हो जाते हैं उनकी इज्जत अफजाई के लिए |उनको देखते ही खड़े होकर स्वागत करते हैं|
शाहरुख खान के लिए बेहद मशहूर है कि उनके जैसी हॉस्पिटैलिटी जल्दी किसी के पास देखने नहीं मिलती| जितनी इज्जत वह दूसरों को देते हैं शायद ही कोई ऐसा दूसरा सुपरस्टार होगा जो इतनी इज्जत दूसरों को देता है|
शाहरुख खान madhuri dixit और जूही चावला को देखकर खड़े हो जाते हैं| जब कभी भी जूही चावला या माधुरी दीक्षित कहीं उन से टकराती हैं| या कहीं मिलती हैं जहां पर शाहरुख खान पहले से ही मौजूद हो |ऐसे में शाहरुख खान कभी भी अपनी जगह पर बैठे-बैठे उनका स्वागत नहीं करते बल्कि उनकी इज्जत में अपनी जगह से खड़े हो जाते हैं|
खड़े होकर इज्जत के साथ माधुरी और जूही चावला का स्वागत करते हैं किंग खान |ऐसा खासतौर से क्या है जो वह माधुरी अधिक और जूही के साथ इस तरह से पेश आते हैं| इसके पीछे एक बहुत बड़ी वजह है और वह वजह तब की है जब शाहरुख खान स्टार नहीं बने थे|
दिल की गहराइयों से इज्जत करते हैं
माधुरी दीक्षित जूही चावला की खूबसूरती पर भला कौन नहीं फिदा है| यही हाल शाहरुख खान का भी है| शाहरुख खान भी दोनों की खूबसूरती पर और सादगी पर उस वक्त से फिदा हैं जब वह स्टार नहीं बने थे|
शाहरुख खान बताते हैं कि जब वह दिल्ली में थे और मुंबई एक्टर बनने नहीं आए थे तब से वह माधुरी दीक्षित और जूही चावला के फैन हैं और इसी वजह से दोनों की बेहद इज्जत करते हैं| वह उन दोनों को star की हैसियत से नहीं बल्कि एक फैन की हैसियत से इज्जत करते हैं और यही वजह है कि वह जब भी दोनों को देखते हैं तो उनकी इज्जत में खड़े रहते हैं और बड़े आदर के साथ उनका स्वागत करते हैं|
crush तो नहीं कहते हैं माधुरी और जूही चावला पर लेकिन उन्हें दोनों ही बहुत पसंद थे जब वह मुंबई नहीं आए थे तभी से और अगर पुरानी एक्ट्रेसेस के बारे में बात की जाए तो वह सायरा बानो मुमताज और शर्मिला टैगोर के बहुत बड़े फैन थे उन्हें बहुत पसंद करते थे वेटरन एक्ट्रेस की श्रेणी में |
शाहरुख खान ने माधुरी दीक्षित और जूही चावला दोनों के साथ मशहूर और हिट फिल्में की हैं| माधुरी दीक्षित के साथ देवदास| दिल तो पागल है जैसी सुपर डुपर हिट फिल्में की हैं और जूही चावला के साथ उनकी राजू बन गया जेंटलमैन यस बॉस फिर भी दिल है हिंदुस्तानी जैसी यादगार फिल्में हैं
जूही चावला और शाहरुख खान बिजनेस पार्टनर भी हैं इसके अलावा दोनों ही एक दूसरे की फैमिली के बेहद करीब हैं|