Skip to content

शाहरुख सलमान की जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे

शाहरुख सलमान की जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे  उन्हें रह रहकर सलमान की याद आ रही थी

शाहरुख सलमान की जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे  उन्हें रह रहकर सलमान की याद आ रही थी |सलमान से दोस्ती टूटने पर शाहरुख का हाल बुरा हो गया था उनके दिल को बहुत ठेस पहुंची थी जब सलमान से उनकी हुई थी लड़ाई|

सलमान खान से जब कैटरीना कैफ की बर्थडे में शाहरुख की लड़ाई हुई थी उसके बाद shahrukh khan बहुत अकेला महसूस करने लगे थे उन्हें salman की दोस्ती बहुत याद आती थी| वह इतना याद करते थे की उनकी आंखों में आंसू आ जाते थे |जुबान से नाम तो नहीं ले सके लेकिन दिल की बात छुपा भी नहीं सके|

सलमान खान से लड़ाई और नाराजगी शाहरुख खान को बर्दाश्त नहीं हो रही थी उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर से बात करते हुए अपने दिल की बात कह दी वह भी आंखों में आंसू के साथ उन्होंने सलमान खान को याद करते हुए कहा कि उनका कोई दोस्त नहीं है वह बिल्कुल तन्हा हो गए हैं| वह चाहते हैं कि उनका दोस्त वापस आ जाए |दोस्त वापस आ जाओ उनकी दोस्ती वापस हो जाए एक बार फिर से अपने दोस्त को गले लगाना चाहते हैं |एक बार फिर से उस दोस्त को बाहों में भर के उस के अहसास को महसूस करना चाहते हैं|

यह बातें कहते कहते हैं शाहरुख खान की आंखों में आंसू आ गए थे उन्होंने अपनी जबान पर सलमान का नाम लिए बगैर ही अपना दर्द बयान कर दिया था कि वह कितना तन्हा हो गए हैं बिना दोस्त के|

अपने मां-बाप की डेड बॉडी के साथ भी लिपट गए थे

शाहरुख खान के मदर फादर अब इस दुनिया में नहीं है फादर का निधन काफी पहले हो गया था बाद में उनकी मां का निधन हुआ और दोनों के  इंतकाल पर शाहरुख बहुत रोए थे उनकी डेड बॉडी से लिपट गए थे और उनसे भी लिपटकर यही कहा था कि वापस आ जाओ लेकिन कुदरत का कानून है जाने वाले वापस नहीं आते|

उन्हीं लम्हों की तरह शाहरुख ने सलमान को भी याद करके यही कहा था वापस आ जाओ| इस बार सलमान ने अपना हाथ आगे बढ़ाया था| जब शाहरुख खान सलमान खान दोनों पहुंचा बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में वहां पर सलमान खान ने खुद पहल करके शाहरुख खान के कंधे पर हाथ रखकर उनसे गले लग लिए थे और यू कई सालों के बाद शाहरुख को उनका खोया हुआ दोस्त वापस मिल गया था और उसके बाद अब दोनों ही काफी ज्यादा alert रहते हैं अपनी दोस्ती को लेकर |कोशिश करते हैं कि ऐसी कोई भी बात ना करें कि एक दूसरे को बुरा लगे| हर मुमकिन कोशिश करते हैं अपनी दोस्ती के रिश्ते को संभालने की शाहरुख और सलमान|