शाहरुख खान की अधूरी ख्वाहिश जो कभी नहीं हो सकती पूरी
शाहरुख खान की अधूरी ख्वाहिश जो कभी नहीं हो सकती पूरी लता मंगेशकर से शाहरुख की ख्वाहिश का सिरा जुड़ता है|
बॉलीवुड हो या हॉलीवुड हो हर जगह शाहरुख के नाम के डंके बजते हैं| शाहरुख कहते हैं कि उन्होंने जिंदगी में बहुत कमाया है और तकरीबन सारी ख्वाहिश उनकी पूरी हो चुकी हैं और जो ख्वाहिश वह करते हैं उसको पूरा कर लेते हैं लेकिन एक ऐसी ख्वाहिश है शाहरुख की जो अधूरी थी, अधूरी है और अधूरी ही रहेगी जिंदगी भर|
अब आप सोच सकते हैं ऐसी कौन सी ख्वाहिश है शाहरुख की जो अधूरी रह गई और अब कभी पूरी नहीं हो सकती| एक अमीर इंसान के लिए भला ऐसी कौन सी ख्वाहिश है जिसको पूरा नहीं कर सकता लेकिन शाहरुख की जिंदगी में एक ख्वाहिश हमेशा के लिए अधूरी रह गई वह जानते थे कि जिस ख्वाहिश को वह चाह रहे हैं वह पूरी नहीं हो सकती बावजूद इसके शाहरुख उस ख्वाहिश के पीछे रहे|
लता मंगेशकर से जुड़ी है उनकी ख्वाहिश
शाहरुख खान की अधूरी ख्वाहिश लता मंगेशकर से जुड़ी है| शाहरुख कि हमेशा ख्वाहिश रही की काश वो हीरोइन होते तो लता मंगेशकर की आवाज में वह गाना गा सकते हैं|
लता मंगेशकर उनको अपनी आवाज दे सकती अगर वह हीरोइन होते तो| लता मंगेशकर की आवाज के शाहरुख बहुत दीवाने हैं और दीवानगी का आलम ऐसा है कि लता मंगेशकर की आवाज को पाने के लिए वह हीरोइन बनने के लिए भी तैयार थे लेकिन कभी ऐसा करैक्टर नहीं मिला जिसमें वह हीरो से हीरोइन बन जाते और उन चंद लम्हों के लिए लता मंगेशकर का कोई गाना उनके ऊपर फिल्माया जाता|
शुरुआती दौर में जब शाहरुख खान मुंबई आए थे और कई फिल्में कर चुके थे बावजूद इसके जब कभी लता मंगेशकर उनके सामने पड़ती तो वह दूर से उनको निहारते रहते थे उनकी हिम्मत नहीं पड़ती थी कि वह जाकर लता मंगेशकर से मिल सके|
लता मंगेशकर के निधन पर शाहरुख खान उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे और नफरत फैलाने वालों ने शाहरुख खान के ऊपर घिनौना इल्जाम लगाया था कि उन्होंने लता मंगेशकर के दर्शन करते वक्त थूका था जबकि असलियत में शाहरुख खान ने लता मंगेशकर के ऊपर दुआ पढ़कर फुकी थी और शाहरुख की इस श्रद्धा और आस्था को कुछ लोगों ने बदनाम करने के लिए गलत रंग दे दिया था लेकिन बाद में सभी को यह बात क्लियर हो गई कि शाहरुख ने दुआ पढ़कर मास्क हटाकर लता मंगेशकर पर दुआ फुकी थी|