Skip to content

शमिता शेट्टी ने सेलिब्रेट किया अपना जन्मदिन

शमिता शेट्टी ने अपना 43 वा जन्मदिन सेलिब्रेट किया अपने घर वालों के साथ.

बिग बॉस से एक बार फिर चर्चा में आई शमिता शेट्टी ने अपना 43 वां जन्मदिन अपने घर पर अपने करीबी दोस्तों और घरवालों के साथ सेलिब्रेट किया.. इस मौके पर राज कुंद्रा भी मौजूद थे और राकेश बापट भी.. हर कदम पर शमिता शेट्टी के साथ खड़ी होने वाली उनकी बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी खूब इंजॉय करती नजर आई शमिता शेट्टी का जन्मदिन.

शमिता शेट्टी जो फिल्मों से काफी दूर थी काफी अरसे से लेकिन बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने के बाद शमिता शेट्टी एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई.. पहले तो वह राकेश बापट के साथ अपनी करीबियों को लेकर चर्चा में बनी रहे.. राकेश बापट के साथ बिग बॉस में उनकी करीबी हर तरफ चर्चा का विषय थी.. दोनों ने एक दूसरे के साथ अपने प्यार का इजहार किया और यह प्यार का इजहार सिर्फ बिग बॉस तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि जिस तरह से राकेश बापट शमिता की बर्थडे में नजर आ रहे हैं, उससे साफ जाहिर हो रहा है कि बिग बॉस में इन दोनों का रिश्ता कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था बल्कि राकेश और शमिता वाकई में एक दूसरे के प्यार में है.

देखा जाए तो राकेश बापट भी शमिता शेट्टी की तरह फिल्मों से दूर थे.. राकेश की फिल्म तुम बिन काफी हिट हुई थी.. उसको आज भी लोग पसंद करते हैं.. यही उनकी पहचान थी अभी तक लेकिन बिग बॉस में आने के बाद शमिता शेट्टी के साथ रिश्ता जोड़ने के बाद राकेश बापट एक बार फिर सुर्खियों में है.

तेजस्वी के शमिता को आंटी कहने पर बवाल मचा था.

तेजस्वी जो बिग बॉस विनर है उन्होंने जब शमिता को बिग बॉस में आंटी कहकर बुलाया तो बवाल मच गया.. हर तरफ शमिता को आंटी कहने पर तेजस्वी को ट्रोल किया जाने लगा.. शमिता शेट्टी भी काफी ज्यादा नाराज हुई थी तेजस्वी के आंटी वाले बयान पर लेकिन अपने बयान पर तेजस्वी काफी शर्मिंदा थी और उनका मानना था कि उनकी कोई ऐसी मंशा नहीं थी वह शमिता शेट्टी को हर्ट करें इसी वजह से तेजस्वी ने शमिता शेट्टी से काफी माफी भी मांगी थी लेकिन अब कुछ भी कहे तीर तो कमान से निकल ही चुका है.