Skip to content

शर्मिला टैगोर की वापसी 11 साल बाद बड़े पर्दे पर

शर्मिला टैगोर की वापसी 11 साल बाद बड़े पर्दे पर फिल्म गुलमोहर के साथ

शर्मिला टैगोर की वापसी 11 साल बाद बड़े पर्दे पर फिल्म गुलमोहर के साथ, इस साल अगस्त में रिलीज होगी

अपने वक्त की बेहतरीन अदाकारा शर्मिलाटैगोर जिन के गालों के डिंपल पर आज भी उनके फैंस फिदा है, अब 11 साल के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगी फिल्मी गुलमोहर के साथ.

फिल्म गुलमोहर में स्टार कास्ट काफी स्ट्रांग नजर आ रही है.. शर्मिला टैगोर के साथ-साथ इस फिल्म  में मनोज बाजपेई, अमोल पालेकर सूरज जो कि फिल्म लाइफ ऑफ पाई से मशहूर हुए थे और सिमरन ऋषि बग्गा काम कर रहे हैं..इस फिल्म का निर्देशन किया है राहुल चितेला ने.. इस फिल्म producer है fox star studios,chalkboard entertainment और autonomous works..

गुलमोहर में शर्मिला टैगोर का नाम सुनकर उनके फैंस काफी खुश हो चुके हैं, अपने वक्त में बेहद खूबसूरत अदाकारा रही है शर्मिला टैगोर पदम भूषण और नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं.फिल्म गुलमोहर की यूनिक  स्टार कास्ट रिलीज से पहले ही एक आकर्षण है क्योंकि मनोज वाजपेई और अमोल पालेकर दोनों ही ऐसी फिल्में करते हैं जिनमें कुछ दम होता है सिर्फ नाम के लिए फिल्म नहीं करते हैं.

शर्मिला टैगोर की गुलमोहर पारिवारिक फिल्म है 

गुलमोहर पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है. रिश्तो और इमोशन से भरी हुई है. इस फिल्म की जर्नी मल्टी जनरेशन के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे बत्रा फैमिली कहा जाता है.मल्टी जनरेशन फैमिली एक ही छत के नीचे तकरीबन 34 साल से रहती आ रही है और अब वक्त आ गया उस घर को छोड़कर कहीं और जाने का.. जो फैमिली एक सूत्र में बंधी थी अब वह अलग होने जा रही थी.. इन्हीं रिश्तो के ऊपर आधारित है इस फिल्म की कहानी

आखिर क्यों हामी भरी शर्मिला टैगोर ने

शर्मिला टैगोर को कुछ तो बहुत सास खास लगा होगा तभी उन्होंने गुलमोहर के लिए हामी भरी.. उनका मानना है कि जब उन्होंने यह फिल्म की कहानी सुनी तो उनके दिल को इस फिल्म की कहानी छू गई क्योंकि फिल्म पारिवारिक रिश्तो से बंधी हुई है और उन्होंने कहानी सुनने के बाद फौरन हामी भर दी थी.. उनका कहना है कि जब वह सेट पर पहुंची तो वहां भी माहौल बिल्कुल पारिवारिक था, जिसकी वजह से फिल्म मैं काम करने का और भी मजा आ रहा था

मनोज बाजपेई के लिए दो वजह थी इस फिल्म को करने की

फिल्म गुलमोहर को करने के पीछे मनोज बाजपाई की  दो वजह थी एक तो उन्हें फिल्म की कहानी बहुत अच्छी लगी, शर्मिला टैगोर की तरह उन्हें भी फिल्म की कहानी दिल को छू गई. उन्हें भी फिल्म की कहानी बहुत पारिवारिक लगी, जिससे वह अपने को रिलेट कर सकते थे और दूसरी बड़ी वजह थी फिल्म मैं शर्मिला टैगोर का होना.. पहला मौका था मनोज बाजपाई के लिए की जब उन्हें लीजेंडरी एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा था.. यह दो वजह थी जिसके लिए मनोज बाजपेई ने गुलमोहर के लिए हामी भरी थी.

फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है और माना जा रहा है कि इस साल अगस्त में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस की कसौटी पर उतरेगी. तब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक गुलमोहर को कितना प्यार देते हैं.