Skip to content

अमिताभ बच्चन को याद आए शशि कपूर.

अमिताभ बच्चन को याद आए शशि कपूर. उनको याद करके हुए भावुक.

शशि कपूर को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा एक भावुक पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर.

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन काफी सक्रिय रहते हैं और अपने मन की बात सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों तक पहुंचाते हैं.. सोशल मीडियाके जरिए ही अमिताभ बच्चन ने शशि कपूर को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने लिखा ”जमाना बीत गया.. न जाने कितनी फिल्में की साथ में” इस पोस्ट के साथ ही अमिताभ बच्चन ने शशि कपूर के साथ पुरानी तस्वीरें भी साझा की.

आज भी शशि कपूर को याद करते हैं

शशि कपूर को अमिताभ बच्चन बहुत चाहते थे.. आज भी शशि कपूर को याद करते हैं.. शशि कपूर में एक अच्छा दोस्त, अच्छा भाई देखते थे.. अपने दिल की बात वो शशि कपूर के साथ ही शेयर किया करते थे.. शशि कपूर, अमिताभ बच्चन ने एक साथ बहुत सारी फिल्में की जिनमें कभी-कभी रोटी कपड़ा और मकान,काला पत्थर, नमक हलाल, सुहाग, शान जैसी तमाम हिट फिल्में शामिल है..

फिल्म अजूबा जब शशि कपूर ने बनाने की सोची तो उनके दिमाग में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर किरदारों में फिट बैठते नजर आए.. शशि कपूर ने अमिताभ बच्चन को जब फिल्म अजूबा करने के लिए कहा.. अमिताभ बच्चन ने बिना कुछ सोचे हामी भर ली और यहां तक कि उन्होंने शशि कपूर से इस फिल्मके लिए पैसे भी चार्ज नहीं किए.. फिल्म ”अजूबा” शशि कपूर ने बनाई थी और अपनी दोस्ती के खातिर अमिताभ बच्चन ने शशि कपूर को पूरा सहयोग दिया फिल्म के लिए.. वह बात अलग है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.

शशि कपूर 79 साल की उम्र में दिसंबर 2017 में इस दुनिया को अलविदा कह गए लेकिन उनकी यादों को आज भी अमिताभ बच्चन अपने दिल में सजाएं हैं और जब भी मौका मिलता है तो वह शशि कपूर को याद करके उनके पुराने किस्से जरूर शेयर करते हैं.