शर्लिन चोपड़ा का राखी पर पटवार बताया घटिया इंसान राखी सावंत को खासतौर से मीडिया को बुलाया शर्लिन चोपड़ा ने अपने जिम के बाहर
शर्लिन चोपड़ा का राखी पर पटवार बताया घटिया इंसान राखी सावंत को खासतौर से मीडिया को बुलाया शर्लिन चोपड़ा ने अपने जिम के बाहर जहां पर उन्होंने कैमरे पर दिल खोलकर राखी सावंत की ऐसी तैसी की या यूं भी कह सकते हैं कि जैसे को तैसा वाला जवाब दिया शर्लिन चोपड़ा ने|
मीडिया के सामने शर्लिन चोपड़ा ने कैमरा के ऊपर राखी सावंत को खूब खरी-खोटी सुनाई| अभद्र भाषा का उपयोग दोनों तरफ से हो रहा है| पहले राखी सावंत ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था sherlyn chopra के लिए उसी तरह से शर्लिन चोपड़ा ने भी उसी जबान में राखी सावंत को जवाब दिया उन्होंने राखी सावंत को घटिया बेहूदा बदजात औरत कहते हुए संबोधित किया
सिर्फ यही नहीं बल्कि शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत को bitch तक कह दिया और राखी सावन की नकल उतारते हुए उन्होंने मोबाइल को दिखाते हुए कहा राखी के अंदाज में की क्या शर्लिन के वीडियोस सब को दिखाएं ठीक उसी तरह से शर्लिन चोपड़ा ने एक्टिंग की जिस तरह rakhi sawant ने मीडिया के सामने sherlyn chopra के लिए कहा था|
sherlyn chopra ने rakhi sawant को घटिया औरत कहते हुए आगे कहा की
तू काहे बीच में पड़ रही है तेरी तो लड़ाई भी नहीं है तुम जिसको भाई कह रही हो वह मॉलेस्टर हैं यहां पर उन्होंने राज कुंद्रा और साजिद खान का जिक्र किया कि दोनों ही मॉलेस्टर हैं और उनको मॉलेस्ट किया था |राखी सावंत को शर्लिन ने कानून का पाठ भी पढ़ाया उन्होंने कहा कि इस country के संविधान में लिखा है की औरत कोई भी हो भले ही वह वैश्या ही क्यों ना हो लेकिन उसकी इजाजत के बिना कोई इसको हाथ नहीं लगा सकता सही नहीं sherlyn chopra ने राखी सावंत पर डिफेमेशन केस करने की भी चेतावनी दी और आगे उन्होंने कैमरे पर ही अश्लील अंदाज में कहा lick my ..
दोनों तरफ से अभद्र भाषा का जमकर उपयोग हो रहा है
राखी राखी सावंत और sherlyn chopra दोनों ही आमने-सामने आ गई हैं जब से राखी ने साजिद खान और राज कुंद्रा का सपोर्ट किया है भाई कहकर तभी से शर्लिन चोपड़ा भी राखी के खिलाफ मैदान में उतर आई हैं|राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा को पोर्न स्टार और ब्लैकमेलर कहा था उन्होंने शर्लिन चोपड़ा को अभद्र भाषा इस्तेमाल करते हुए bitch भी कहा था |यही नहीं उन्होंने शर्लिन चोपड़ा पर इल्जाम लगाते हुए कहा था कि वह कुछ भी कर सकती है बुलाकर स्टिंग ऑपरेशन भी कर सकती है |कहीं भी कैमरा लगा देगी और फिर उसको रिकॉर्ड करके आप को ब्लैकमेल भी कर सकती है|
इस तरह के इल्जाम के साथ rakhi sawant ने sherlyn को कहा था कि सर्जरी कर आए हुए हैं अपने chest की और भी बहुत कुछ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए राखी ने sherlyn पर तंज कसे थे|
राखी के इल्जाम पर शर्लिन चोपड़ा ने कैमरे पर अपनी बॉडी दिखाते हुए कहा की मेहनत करके उन्होंने यह अपनी बॉडी बनाई है abs बनाए हैं डोले बनाए हैं और उन्होंने राखी को चलती फिरती चर्बी की दुकान कहा|
कहां की हर 6 महीने में अपना बॉयफ्रेंड बदल देती है कितने लोगों के साथ उसका अफेयर रहा है| भीखमगी है वह भीख मांगा करती है सबसे आगे शर्लिन ने कहा उसकी शक्ल गेडी जेसी है|
जिस तरह से शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत मीडिया में आकर कैमरे पर अभद्र भाषाओं का इस्तेमाल कर रही हैं उससे सिर्फ यही लगता है कि दोनों ही सस्ती पब्लिसिटी बटोर ना चाहती हैं इसके अलावा उनका कोई और motive नजर नहीं आ रहा|