Skip to content

दीपिका पादुकोण के दिल की धड़कन बढ़ने से शूटिंग रुकी

दीपिका पादुकोण के दिल की धड़कन बढ़ने से शूटिंग रुकी आनन-फानन में ले जाया गया प्राइवेट अस्पताल

दीपिका पादुकोण के दिल की धड़कन बढ़ने से शूटिंग रुकी आनन-फानन में ले जाया गया प्राइवेट अस्पताल चेकअप के लिए|

साउथ की फिल्म Project K की शूटिंग चल रही थी दीपिका पादुकोण और प्रभास दोनों ही सेट पर मौजूद थे| रोजमर्रा की तरह शूटिंग आराम से चल रही थी और दीपिका पादुकोण भी अपने कैरेक्टर में डूबी हुई थी तभी अचानक से दीपिका की तबीयत खराब होने लगी uneasy ness फील होनेलगी दीपिका को| उनकी दिल की धड़कन तेज हो गई थी| हार्टबीट के तेज होने से दीपिका पादुकोण को सांस लेने में तकलीफ शुरू हो गई इसके बाद उनको फौरन ही वहां के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उनका चेकअप किया और सूत्रों के मुताबिक उन्हें एक इंजेक्शन दिया गया जिसके बाद उनकी तबीयत संभल गई और वापस सेट पर आकर उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी|

सूत्रों के मुताबिक दीपिका तबीयत खराब होने पर ज्यादा घबरा गई थी| अचानक से हार्टबीट बढ़ने पर काफी परेशान हो गई थी क्योंकि इससे पहले कभी भी दीपिका को इस तरह की कोई शिकायत नहीं हुई है| अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती है दीपिका बावजूद इसके उनकी हार्टबीट अचानक से बढ़ गई|

रणवीर सिंह ने फोन पर ही दीपिका की खैरियत मालूम की| रणवीर, दीपिका के साथ नहीं थे वह अपने दूसरे प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी थे लेकिन जैसे ही उनको दीपिका की तबीयत खराब होने की खबर लगी है उन्होंने फोन पर दीपिका से उनकी खैरियत मालूम की|

गुरु पूर्णिमा पर हुआ था Project K का महूरत

फिल्म Project K में साउथ के सुपरस्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण के साथ-साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे| प्रभास के साथ यह पहला मौका होगा जब दीपिका काम कर रही हैं| जितने एक्साइटिड प्रभास हैं दीपिका के साथ काम करके उतनी ही एक्साइटेड दीपिका पादुकोण भी हैं प्रभास के साथ काम करने पर|

गुरु पूर्णिमा के रोज Project K का मुहूर्त शॉट हुआ था और इसका क्लैप दिया था अमिताभ बच्चन ने| प्रभास ने सेट पर से अमिताभ बच्चन की फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें लिखा था फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग के गुरु के हाथों गुरु पूर्णिमा पर Project K की शुरुआत|

फिल्म Project K की शूटिंग अभी जारी है और माना जा रहा है कि इस साल के आखिरी तक यह फिल्म ऑल इंडिया रिलीज की जाएगी जिसे कई भाषाओं में डब किया जाएगा| पैन इंडिया के तहत अब एक नई शुरुआत हुई है जहां पर साउथ की फिल्म्स और बॉलीवुड की फिल्म्स  कई भाषाओं में डब करके ऑल इंडिया रिलीज की जा रही है| इससे इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को काफी फायदा पहुंच रहा है और फिल्मी जानकारों के मुताबिक यह एक अच्छी शुरुआत है|