ब्रह्मास्त्र की शूटिंग बनारस में पूरी हुई, रणबीर और आलिया ने बनारस के पंडितों के साथ खिंचाई फोटो.
ब्रह्मास्त्र की शूटिंग बनारस में पूरी हुई, रणबीर और आलिया भट्ट ने शूटिंग कंप्लीट होने पर बनारस के घाट पर पंडितों के साथ फोटो खिंचाई.बनारस के घाट पर एक बड़ी सी 9 में नाव में बहुत सारे पंडितों के साथ बीच धारा में नाव में बैठकर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने फोटो खिंचाई जिसमें सभी लोग बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं और यह फोटो टॉप एंगल से क्रेन के ऊपर बैठ कर ली गई है.
फोटो बहुत ही कमाल की लग रही है. यह बिल्कुल नया अंदाज था. फिल्म के कंप्लीट होने पर जिस तरह से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने बनारस के पुजारियों के साथ फोटो खिंचाई वह दिल को छूने वाली थी क्योंकि आमतौर पर देखा जाता है कि फिल्म कंप्लीट होती है तो फिल्म की पूरी स्टार कास्ट फिल्म के क्रू के साथ फोटो या वीडियो बनाते हैं लेकिन इस बार बहुत अलग देखने मिला क्योंकि फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग बनारस में हुई है, वहां के घाट पर शूटिंगस हुई है और घाट पर मौजूद बहुत सारे पुजारियों को भी दिखाया गया है. उस लिहाज से फिल्म कंप्लीट होने पर रणबीर और आलिया ने अपनी श्रद्धा दिखाते हुए उन सभी पुजारियों के साथ नाव में बैठकर फोटो भी खिंचाई और वीडियो भी बनवाया.
फिल्म ब्रह्मास्त्र का मुहूर्त भी बनारस में हुआ था कोविड-19 फैलने से पहले. इस फिल्म के मुहूर्त पर अमिताभ बच्चन मौजूद थे लेकिन फिल्म कंप्लीट होने पर अमिताभ बच्चन मौजूद नहीं थे यानी कि फिल्म के लास्ट शेड्यूल में अमिताभ बच्चन के सीन नहीं थे.
9 सितंबर 2022 को यह फिल्म थिएटर में रिलीज होगी. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है अयान मुखर्जी ने और इसको प्रोड्यूस किया है dharma productions,fox star studio,prime focus और starlight picture ने.
रणबीर आलिया की पहली फिल्म साथ में.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की साथ में यह पहली फिल्म होगी और माना जा रहा है कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए.दोनों का अफेयर इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही शुरू हुआ.
आलिया और रणबीर की शादी के चर्चे बहुत तेजी से आम हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अप्रैल महीने में या फिर दिसंबर महीने में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.दोनों ने ही अपने रिश्ते को दुनिया के सामने छुपाया नहीं है बल्कि खुल्लम खुल्ला एक दूसरे के साथ प्यार का इजहार किया है.