श्रद्धा कपूर Oops मोमेंट का शिकार हुई अपने हाथों से ड्रेस को ढकती नजर आई.
श्रद्धा कपूर Oops मोमेंट का शिकार हुई अपने हाथों से ड्रेस को ढकती नजर आई.. छोटी सी ड्रेस पहनकर पहुंची थी फिल्म के प्रमोशन पर.
कई बार एक्ट्रेसेस को किसी फिल्मी फंक्शन या प्रेस कॉन्फ्रेंस पर इतने छोटे कपड़े पहने देखा गया कि वह चाह कर भी बैठ नहीं सकती थी और जब वह बैठी तो Oops मोमेंट को शिकार हुई ..ऐसे कुछ हाल था श्रद्धा कपूर का भी जब वह Oops मोमेंट का शिकार हुई.
श्रद्धा कपूर ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से कम ही समय में बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम बनाया है.. आमतौर पर स्टार किड्स को उनके पेरेंट्स के नाम से जाना जाता है लेकिन श्रद्धा कपूर ने अपनी एक अलग ही छवि बनाई जिसमें उन्होंने अपने पिता शक्ति कपूर का कोई सहारा नहीं लिया.
अपनी हर फिल्म में श्रद्धा ने अपने एक्टिंग से एक अलग ही छाप छोड़ी है, यही वजह है कि वह आज की तारीख में बेहतरीन अदाकारा की गिनती में शुमार होती हैं.
फिल्म के प्रमोशन के दौरान उप्स मोमेंट का शिकार हुई
सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जब वह अपनी फिल्म बागी 3 के प्रमोशन पर थी, जहां पर उन्होंने काफी छोटी ड्रेस पहन रखी थी ..उस ड्रेस को पहनने के बाद श्रद्धा को बैठने में बहुत तकलीफ हो रही थी क्योंकि ड्रेस बहुत ज्यादा छोटी थी और उनके बैठने पर वह उप्स मोमेंट का शिकार हो सकती थी.
लेकिन पपराजी के आग्रह पर श्रद्धा को टाइगर श्रॉफ के साथ बैठना ही पड़ा.. जहां पर श्रद्धा उप्स मोमेंट का शिकार हुई.. अपने हाथों से अपनी छोटी सी ड्रेस को ढकने की कोशिश करती नजर आई.. उनका ध्यान अपनी छोटी ड्रेस को ढकने पर था, चेहरे पर ना चाहते हुए भी मुस्कान रखनी पड़ रही थी कैमरे के सामने.. पपराजी को मना करना मुश्किल था इसलिए श्रद्धा को उप्स मोमेंट का रिस्क उठाते हुए भी poses देने पड़ रहे थे.
कई अभिनेत्रियां हो चुकी हैं उप्स मोमेंट का शिकार
अपनी छोटी ड्रेस के चलते हैं कई अभिनेत्रियों को उप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा है, जब वह मीडिया के सामने पहुंची तो उन्हें काफी तकलीफ हो रही थी अपनी छोटी सी ड्रेस को संभालने में.. उप्स मोमेंट मामले में रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ ,स्वरा भास्कर, दीपिका पादुकोण जैसे नाम शामिल है जो अपनी ड्रेस के चलते उप्स मोमेंट का शिकार हुई है.