Skip to content

श्रुति हसन ने ओरी को धो डाला

Whatsapp Image 2023 12 28 At 12.12.47 Pm (2)

श्रुति हसन ने ओरी को धो डाला बिंदास बोल के लिए जानी जाती हैं श्रुति हसन और उन्होंने अपने बिंदास अंदाज में ओरी को जमकर धोया/

ओरी यह वह नाम है जो अचानक से ही लाइमलाइट में आ गया/ हर तरफ इसके चर्चे शुरू हो गए और लोग हैरान थे कि यह कौन है जो बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस की कमर में हाथ डालें या उनकी कंधे पर हाथ रखे या उनके साथ ऐसी पोज़ देता हुआ नजर आया जैसा कि आज तक किसी दूसरे लोगों के साथ नहीं देखा गया/

Whatsapp Image 2023 12 28 At 12.12.47 Pm (3)

बहुत सारी नामचीन एक्ट्रेस Orry के साथ पोज़ देती हुई देखी गई और उनके पोज ऐसे थे कि इस तरह से उन्होंने कभी भी किसी अनजान शख्स के साथ पोज़ नहीं दिए होंगे/ ऐसा लग रहा था जैसे वह ओरी को आज से नहीं बल्कि वर्षों से जानती हो और उसके साथ बहुत सारा काम भी किया हो/

अपने पोज़ को लेकर ही ओरी सुर्खियों में आए और रातों-रात पूरा हिंदुस्तान उनको जान गया की ओरि नाम का कोई शख्स है जो एक्ट्रेस के काफी करीब रहता है/

श्रुति हसन के सामने दाल नहीं गली ओरी की 

कमल हसन की बेटी श्रुति हसन के सामने orry की दाल नहीं गली/ श्रुति हसन ने orry को जमकर खरी खोटी सुनई/

orry ने सोशल मीडिया पर श्रुति हसन को मैरिड बता दिया/ बस इसी बात पर श्रुति हसन उखड़ गई उन्होंने सबसे पहले सफाई में कहां की कि वह अभी भी सिंगल है मैरिड नहीं है और वह हमेशा से ही अपनी कोई बात कभी नहीं छुपाते आई हैं जमाने से तो फिर भला इतनी बड़ी बात को वह कैसे छुपा सकती हैं कि वह मैरिड है उन्होंने शादी कर ली है/

ओरी कौन शख्स है/ क्या करता है उन्हें कुछ नहीं पता उन्होंने कभी भी उसके बारे में कुछ नहीं सुना यह कहते हुए श्रुति हसन ने orry को आड़े हाथों लिया/

Whatsapp Image 2023 12 28 At 12.12.47 Pm

जमकर बरसीं श्रुति हसन orry पर उन्होंने कहा कि किसी को भी उनकी जिंदगी में झांकने की जरूरत नहीं है/ उनके बारे में बात करने की जरूरत नहीं है जब तक वह शख्स उनके बारे में न जानता हो/

Orry ने Shruti Hasan को बददिमाग बताया

ओरी के मुताबिक श्रुति हसन के मैनेजर ने एक पार्टी में शामिल होने के लिए ओरी से श्रुति हसन और उसके हस्बैंड के लिए उनका नाम लिस्ट में शामिल करने की बात कही/ इसके बाद ओरी को लगा कि श्रुति हसन मैरिड है लेकिन उनका जब सामना हुआ श्रुति हसन से तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया यह दी कि श्रुति हसन काफी बददिमाग है और वह ठीक से बात नहीं करती हैं उन्होंने उनसे भी ठीक से बात नहीं की बल्कि उनको इग्नोर किया/

Whatsapp Image 2023 12 28 At 12.12.47 Pm (4)

बहुत से लोगों का मानना है कि ओरी ने यकीनन जिस तरह से दूसरी एक्ट्रेस के साथ उनको टच करते हुए फोटोग्राफ्स खींचे हैं/ इस तरह से उन्होंने श्रुति हसन के साथ भी कोशिश की होगी इसके बाद उन्होंने यकीनन orry को झाड़ा होगा तभी ओरी orry ने श्रुति हसन के बारे में इस तरह से बोला हैं

सूत्र बताते हैं कि ओरि जिन एक्ट्रेस के साथ फोटो खींच आता है उन फोटोग्राफ्स को वह भारी दामों में बेचता है /अब इसमें कितनी सच्चाई है यह तो orry ही जानता होगा /