Shubh Shagun Actress Krishna Mukherjee का छलका दर्द
Shubh Shagun Actress Krishna Mukherjee का छलका दर्द कहां प्रोड्यूसर मेरे पैसे वापस लौटा दो /सीरियल शुभ शगुन के एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी का छलक दर्द उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया और बताइ अपने आप बीती की किस तरह से उनको हरासमेंट झेलना पड़ा था सेट पर सीरियल शुभ शगुन की शूटिंग के दौरान/
वह मानती है कि उनकी जिंदगी की बहुत बड़ी भूल थी कि उन्होंने सीरियल शुभ शगुन को करने के लिए हामी भर दी थी/ उस घड़ी को आज भी रिग्रेट करती हैं कि आखिर उन्होंने क्यों इस सीरियल के लिए रजामंदी दे दी थी/
krishna mukherjee बताती है कि उन्होंने सीरियल शुभ शगुन की शूटिंग 22 मार्च 2022 में शुरू की थी और उनसे यह कहा गया था कि सीरियल जैसे ही onair होगा उन्हें पेमेंट आना शुरू हो जाएगा हर एपिसोड का लेकिन 4: महीने बीत चुके थे और उनका एक भी पैसा उनके अकाउंट में नहीं पहुंचा था/ कई बार उन्होंने अपने पेमेंट की बात कही लेकिन उनका पेमेंट नहीं हो रहा था जिसके चलते उन्होंने शूटिंग रोक दी/ इसके बाद उनका पहला पेमेंट रिलीज हुआ/
मुश्किल सफर तो अभी शुरू हुआ था krishna mukherjee का
क्योंकि उन्हें अपने दूसरे पेमेंट के लिए फिर से स्ट्रगल करना पड़ा और उसका पेमेंट उन्हें अक्टूबर के महीने में हुआ/ उनका कहना है कि प्रोडक्शन टीम का बिहेवियर काफी खराब हो चुका था उनके लिए /
वह बताती है कि 3 अक्टूबर 2023 में उनका packup हो चुका था और वह अपने चेंजिंग रूम में थी /तभी प्रोडक्शन टीम के कुछ लोग उनके दरवाजे को जोर-जोर से खटखटाने लगे और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनसे कहा कि ऊपर चेंज करके जल्दी ऊपर आ shot देना है और साथ ही यह भी आवाज आई की main गेट बंद कर दो इसकी गाड़ी बाहर नहीं जानी चाहिए/ यह सुनकर कृष्णा मुखर्जी काफी डर गई सहम गई उन्होंने अपने को बाथरूम में लॉक कर लिया/ थोड़ी देर के बाद जब उन्होंने निकलना चाहा तो पता चला कि उनके रूम का दरवाजा बाहर से लॉक है/
FIR दर्ज कराई krishna mukherjee ने
इस इंसिडेंट की जानकारी उन्होंने सबसे पहले प्रोड्यूसर और चैनल को दी और फिर 4 अक्टूबर 2023 में उन्होंने FIR vanrai पुलिस स्टेशन (Thane) में फिर दर्ज कराई/ शिकायत होने के बाद production टीम उनके आगे पीछे होने लगी/ उनसे कहने लगी कि पुलिस के मामले से दूर रहे लेकिन krishna mukherjee ने तय कर दिया था कि वह इस अपमान को नहीं सहेंगी/
कृष्णा मुखर्जी ने CINTAA में भी अपनी शिकायत दर्ज कर रखी है और उनके मुताबिक प्रोड्यूसर उनसे पेमेंट के मामले में कोई बीच का रास्ता निकालने की बात कर रहे हैं लेकिन कृष्णा मुखर्जी का कहना है कि उन्होंने मेहनत की है और अपनी मेहनत की कमाई को नहीं छोड़ेंगे और वह कमाई तकरीबन 40 लाख की है/ वहीं प्रोड्यूसर का कहना है कि कृष्णा मुखर्जी के वजह से ही शो ऑफ एयर हो गया और इसका उनको नुकसान झेलना पड़ा लेकिन फिलहाल krishna mukherjee पेमेंट के मामले में कोई भी कंप्रोमाइज करने को तैयार नहीं है/