Skip to content

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द करेंगे शादी !

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द करेंगे शादी ! पिछले काफी समय से कर रहे हैं एक दूसरे को डेट.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द करेंगे शादी ! काफी समय से कर रहे हैं एक दूसरे को डेट, सूत्रों की माने तो इस साल के आखिरी तक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

माना जा रहा है कि क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच प्यार पनपा था फिल्म शेरशाह की शूटिंग के दौरान. इस फिल्म में दोनों किरदारों के बीच गहरा अफेयर दिखाया था और दोनों कैरेक्टर में ऐसा डूबे की रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ तक सफर तय कर लिया.

फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शहीद विक्रम बत्रा का किरदार जिया था बड़े पर्दे पर वही कियारा आडवाणी ने विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा का किरदार निभाया था, जिसके लिए कियारा की एक्टिंग को काफी सराहा गया था फिल्म में ..

सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम पहले भी कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम पहले भी कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है. स्टूडेंट ऑफ द एयर से अपनी अपने करियर की शुरुआत की थीसिद्धार्थ ने जिसमें उनके साथ वरुण धवन और आलिया भट्ट थे ..सिद्धार्थ का नाम आलिया भट्ट के साथ काफी दिनों तक जुड़ा रहा.. काफी वक्त दोनों के बीच अफेयर की बातें सामने आती रही..

उसके बाद सिद्धार्थ का नाम जैकलिन फर्नांडिस के साथ भी जुड़ा. खबरें आई जैकलीन फर्नांडिस और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच अफेयर चल रहा है लेकिन यह खबरें बस खबर बन कर रह गई ..क्योंकि सिद्धार्थ ने कभी भी अपने किसी भी रिश्ते को पब्लिकली अनाउंस नहीं किया लेकिन इस बार क्या कियारा आडवाणी के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी possessive हैं और काफी हद तक अपने और कियारा के रिश्ते को पब्लिकली स्वीकार कर चुके हैं..

कियारा आडवाणी भी सिद्धार्थ के नाम पर कई बार शर्मआती नजर आई. कियारा ने भी कभी अपने और सिद्धार्थ के रिश्ते को मना नहीं किया और अब सूत्र बताते हैं कि यह रिश्ता जल्दी परिणय सूत्र में बंध जाएगा..

1 thought on “सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द करेंगे शादी !”

  1. You are in sports family but you choose moderator fields ok to you and you only international awards acting mom.

Comments are closed.