Skip to content

Kangana Ranaut film Emergency के खिलाफ सिख समुदाय

Kangana Ranaut film Emergency के खिलाफ सिख समुदाय| मुंबई में सिख समुदाय सड़कों पर प्रोटेस्ट करते हुए नजर आए और यह प्रोटेस्ट था Kangana Ranaut और उनके film Emergency के लिए|

काफी गुस्सा देखने मिल रहा था सिख समुदाय में और यह गुस्सा सिर्फ आदमियों में नहीं बल्कि औरतों में भी देखा जा सकता था क्योंकि जो प्रोटेस्ट मुंबई में हुआ उसमें सिख समुदाय के male ही नहीं बल्कि females भी शामिल थी|

अंधेरी के चार बंगला इलाके में गुरुद्वारे के बाहर सिख कम्युनिटी ने कंगना राणावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्हें सबक सिखाते हुए बहुत कुछ कहा|

कंगना रावत जो की कई बार सिख समुदाय पर निशाना साध चुकी हैं| खास तौर से किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कई बार ऐसी तीर छोड़े जो की सीधे सिख कम्युनिटी को आहत करते नजर आए और यही वजह है कि सिख कम्युनिटी बहुत पहले से ही कंगना राणावत के खिलाफ नजर आ रही है|

Kangana Ranaut film Emergency को ban करने की अपील की जा रही है

इंदिरा गांधी के रोल में कंगना राणावत ने अपने को ढाला है| फिल्म इमरजेंसी में पूरा getup उन्होंने स्वर्गीय इंदिरा गांधी का लिया है और इस फिल्म में इंदिरा गांधी बनकर उन्होंने इंदिरा गांधी पर ही निशाना साधा है|

फिल्म के ट्रेलर सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं जिसमें बहुत सारी आपत्तिजना चीज भी दिखाई दे रही है और इन्हीं ट्रेलर के खिलाफ आवाज उठ रही है|

protest के दौरान सिख समुदाय के लोगों ने सेंसर बोर्ड से अपील की, कि वह इस फिल्म को सेंसर ना करें और साथ ही साथ उन्होंने गवर्नमेंट से भी अपील की कि वह इस फिल्म पर एक्शन लें और इस पर बैन लगा दे|

आपने ऊपर वीडियो जरूर देखा होगा जिसमें सिख समुदाय का गुस्सा साफ झलक रहा है और यह गुस्सा सिर्फ यही तक शांत नहीं होने वाला बल्कि यह अपना रंग और भी पकड़ेगा अगर सरकार ने और सेंसर बोर्ड ने पूरे हिंदुस्तान में हो रहे प्रोटेस्ट पर ध्यान नहीं दिया|