Skip to content

विवेक अग्निहोत्री को सिख समुदाय की चेतावनी

विवेक अग्निहोत्री को सिख समुदाय की चेतावनी कहां पुराने जख्म कुरेदने की कोशिश ना करें

विवेक अग्निहोत्री को सिख समुदाय की चेतावनी कहां पुराने जख्म को कुरेदने की कोशिश ना करें अपनी फिल्म के जरिए.

कश्मीर फाइल्स के बाद विवेक अग्निहोत्री ने दिल्ली फाइल्स बनाने की घोषणा की है और इस घोषणा के बाद एक बार फिर विवेक अग्निहोत्री सुर्खियों में आ गए हैं.. महाराष्ट्र सिख एसोसिएशन ने कहां है विवेक अग्निहोत्री को कि वह अपने निजी लाभ के लिए दंगों पर फिल्म ना बनाएं.

विवेक को सिख एसोसिएशन ने चेताया

महाराष्ट्र सिख एसोसिएशन ने विवेक अग्निहोत्री को कहां है कि वह समाज में शांति भंग करने से बचें, साथ ही यह भी कहा कि निजी लाभ के लिए, क्रिएटिविटी के नाम पर 1984 सिख दंगे जो कि इंसानियत की त्रासदी से भरी एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हैं उसका कमर्शियल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए उन्हें..

विवेक अग्निहोत्री ने अभी तक ”द दिल्ली फाइल्स” के बारे में कुछ रिवील नहीं किया है, कि वह किस मुद्दे पर फिल्म होगी.. 84 के सिख विरोधी दंगे पर होगी या कोई और मुद्दा वह दिखाएंगे..

महाराष्ट्र सिख एसोसिएशन के बारे में विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि वह ऐसी किसी एसोसिएशन को नहीं जानते और वह फिल्म बनाने के लिए किसी भी तरह से बाधय(bound) नहीं है किसी के.. उनका कहना है कि वह स्वतंत्र देश के स्वतंत्र नागरिक हैं और फिल्म मैंकर होने के नाते वह किसी भी मुद्दे पर फिल्म बना सकते हैं और सेंसर बोर्ड ही तय करेगा कि वह जो कुछ बनाना चाह रहे हैं वह बनाएं कि ना बनाएं.

दी दिल्ली फाइल्स नई पीढ़ी में नफरत घोलेगी

महाराष्ट्र सिख एसोसिएशन का मानना है कि विवेक अग्निहोत्री अगर दिल्ली फाइल्स में 84 सिख दंगे को दिखाते हैं तो वह आज की जनरेशन में सिर्फ नफरत घोलेगी.

वक्त के साथ समाज के घाव धीरे-धीरे भरने लगे हैं, जितने दोषी थे उसमें से कुछ मर चुके हैं और ज्यादातर सलाखों के पीछे हैं अपनी सजा काट रहे हैं.. यहां तक कि सरकार ने भी संसद में उन दंगों को लेकर माफी मांगी है.. अब ऐसे मैं दोबारा से उन जख्मों को कुरेदने से आज की जनरेशन मे सिर्फ नफरत घूलेगी.

यह जानबूझकर नफरत फैलाने वाली बात होगी, ताकि समाज में अशांति फैले. यह कहीं से भी सही नहीं है, फिल्में समाज को जोड़ने के लिए बनती हैं तोड़ने के लिए नहीं.

द कश्मीर फाइल्स पर दो राय सामने आई

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर दो राय सामने आई एक 1 वर्ग फिल्म को सपोर्ट करता हुआ नजर आया और उसने कहा कि यह तो छुपा हुआ सच था.. जो कश्मीरी पंडितों के साथ अन्याय हुआ उसको दुनिया के सामने लेकर आए विवेक अग्निहोत्री.

वही दूसरा वर्ग कह रहा था विवेक अग्निहोत्री ने पुराने जख्मों को कुरेद कर समाज में नफरत का बीज बोया है और नफरत की आंधी चलाई है जिससे समाज दो हिस्सों में बट्टा हुआ नजर आ रहा है.

फिल्म इंडस्ट्री में भी बहुत से लोगों ने विवेक अग्निहोत्री का सपोर्ट किया जिसमें आमिर खान भी शामिल हैं और कुछ लोगों ने विवेक अग्निहोत्री का विरोध किया लेकिन सच्चाई यह है कि कम बजट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन किया है.