Skip to content

सिंगर KK की बेटी का भावुक संदेश फैंस के लिए

सिंगर KK की बेटी का भावुक संदेश फैंस के लिए मत भेजें नफरत भरे मैसेज

सिंगर KK की बेटी का भावुक संदेश फैंस के लिए मत भेजें नफरत भरे मैसेज KK की टीम को

तमारा जोकि लेट सिंगर KK की बेटी है उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा मैसेज शेयर किया है  KK के फैंस के लिए जहां पर उन्होंने भावुकता के साथ अनुरोध किया है कि KK के फैंस उनकी टीम को नफरत भरे मैसेज ना भेजें और ना ही उन्हें गालियां लिखें सोशल मीडिया पर क्योंकि केके हमेशा अपने अपनी टीम के साथ बहुत कंफर्टेबल थे और उनकी टीम उनके लिए दूसरी फैमिली का दर्जा रखती थी उनकी जिंदगी में|

तमारा ने लिखा कि उनको लगातार खबर मिल रही है कि केके की टीम के मेंबर खासतौर से हितेश अंकल और शुभम को लोग बहुत भला-बुरा कह रहे हैं इस बात पर तमारा ने केके के फैंस के लिए संदेश दिया है कि अगर पापा यानी कि केके यह सब देख रहे होंगे तो उनको आप सोच सकते हैं कैसा लग रहा होगा|

उन्होंने आगे लिखा कि बिना सच जाने कुछ चैनल्स पर और कुछ journalists ने गलत रिपोर्टिंग करते हुए उनकी टीम पर इल्जाम लगाते हुए केके की मौत की जिम्मेदारी रख दी थी की उनकी टीम को देखना चाहिए था सारे इंतजाम और इस तरह के तमाम इल्जामों को देखते पढ़ते हुए केके के फैंस ने केके की टीम पर निशाना साधना शुरू कर दिया और उन्हें केके की मौत का जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया|

इस बात को लेकर तमारा ने उन सभी लोगों से अपील की है जो hate मैसेजेस केके की टीम को भेज रहे थे कि वह लोग उनकी टीम से भी उतना ही प्यार करें जितना वह KK से करते थे|

पिछले महीने KK का देहांत हो गया था

कोलकाता मैं पिछले महीने केके का देहांत हो गया था और जिस वक्त देहांत हुआ वह लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे| जहां पर उनकी अचानक से तबीयत खराब हो गई और उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था| बताया जाता है कि जहां पर केके परफॉर्म कर रहे थे वहां पर जरूरत से ज्यादा पब्लिक मौजूद थी जिसकी वजह से वहां पर सफोकेशन होने लगा था |जिसकी वजह से केके को सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी और उन्हें heart अटैक आ गया था|

केके की के निधन के बाद इस बात पर सवाल उठने शुरू हो गए कि किस तरह के प्रिकॉशन लिए जाते हैं जब सिंगर लाइव परफॉर्मेंस देते हैं| क्या वहां पर ऑक्सीजन ceylendar मौजूद रहते हैं डॉक्टर या एंबुलेंस मौजूद रहती है इमरजेंसी के लिए |हॉल over crowded तो नहीं होता जिसकी वजह से सफोकेशन होने लगता हो हॉल के अंदर| इन सब बातों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने केके की मौत की जिम्मेदार उनकी टीम को ठहराया था कि उन्होंने इस तरह के इंतजाम पहले क्यों नहीं देखे थे|