Skip to content

Singer Rahat Fateh Ali Khan

Whatsapp Image 2024 01 19 At 12.31.12 Pm (2)

Singer Rahat Fateh Ali Khan

Singer Rahat Fateh Ali Khan पाकिस्तानी आर्टिस्ट बेचैन है इंडिया में काम करने के लिए उन्हें एक पल भी चैन नहीं आ रहा जब से उनका इंडिया में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का सपना टूटा है/

पाकिस्तान में हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मशहूर Singer Rahat Fateh Ali Khan ने अपनी जिज्ञासा जताई वापस हिंदुस्तान में काम करने की/ जब उनसे पूछा गया कि क्या यहां के आर्टिस्ट को वापस हिंदुस्तान में बॉलीवुड में जाकर काम करने की इजाजत मिलनी चाहिए इस पर राहत फतेह अली खान ने बहुत अच्छे अंदाज में एक बात कही की यहां के आर्टिस्ट को वहां पर काम करने की इजाजत जरूर मिलनी चाहिए/ हिंदुस्तान में यहां के आर्टिस्ट को वापस से काम दिया जाना चाहिए/

Whatsapp Image 2024 01 19 At 12.31.13 Pm

Singer Rahat Fateh Ali Khan के लहजे से साफ जाहिर हो रहा था कि वह कितना मिस कर रहे हैं बॉलीवुड को /

बॉलीवुड में काम करने के लिए /यहां के आर्टिस्ट यहां की आवाम से रूबरू होने के लिए वह कितना ज्यादा उत्सुक हैं उन्होंने दोनों कल्चरों को एक बार फिर से एक होने की बात कही क्योंकि वह जानते हैं कि हिंदुस्तान में जाकर काम करना पाकिस्तान के किसी भी आर्टिस्ट के लिए बहुत बड़ी बात है /फिर चाहे वह एक्टर हो सिंगर हो डांसर हो कोई भी हो अगर उसे बॉलीवुड का प्लेटफार्म मिलता है तो उसके जीवन का सपना पूरा हो जाता है और यहां पर काम करके कोई भी actor पूरी दुनिया में फेमस हो सकता है/

Singer Rahat Fateh Ali Khan का अच्छा बुरा दोनों एक्सपीरियंस रहा है बॉलीवुड में

फिल्म दबंग में Singer Rahat Fateh Ali Khan ने बहुत यादगार गाना गया है जो की सलमान खान के ऊपर फिल्माया गया था और उस गाने ने तो हिस्ट्री लिख दी/ चार्टबस्टर पर उसने राज किया/ इसके अलावा भी पर राहत फतेह अली खान ने कई प्राइवेट एल्बम्स भी यहां पर गाए जो की सुपर डुपर हिट हुए/

Whatsapp Image 2024 01 19 At 12.31.12 Pm

बड़ी इज्जत और शोहरत मिली राहत फतेह अली खान को बॉलीवुड में काम करके/ लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया यह उनका अच्छा एक्सपीरियंस था /वही उनको दूसरी तरफ बड़ा बुरा एक्सपीरियंस भी हुआ उन्हें काफी क्रिटिसाइज भी किया गया/

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य जो कि हमेशा ही अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं उन्होंने हमेशा ही पाकिस्तानी सिंगर को ना पसंद किया है/ उनकी बातों से लगता है कि पाकिस्तानी सिंगर ने यहां पर आकर यहां के सिंगर का हक मारा है/

खासतौर से उनका भी हक मारा है/ जब अदनान सामी ने बॉलीवुड में काम करना शुरू किया उस वक्त भी उनकी मुखालफत में सबसे ज्यादा किसी ने अगर आवाज उठाई थी तो वह थे अभिजीत भट्टाचार्य और जब राहत फतेह अली खान ने भी यहां का रुख किया तब भी अभिजीत भट्टाचार्य ने उनकी मुखालफत की उन्होंने सिर्फ राहत फतेह अली खान को नहीं बल्कि सलमान खान को भी खूब खरी खोटी सुनाई/

वैसे देखा जाए तो पाकिस्तानी आर्टिस्ट ने यहां पर आकर films में अच्छा काम भी किया

जिसमें फवाद खान माहिरा खान सबा कमर यह तीनों वहां के अच्छे आर्टिस्ट हैं और उन्होंने बॉलीवुड में भी आकर अच्छा काम किया उनके काम को काफी सराहा भी गया/

Whatsapp Image 2024 01 19 At 12.31.12 Pm (1)

इसमें कोई शक नहीं की बॉलीवुड में काम करने के बाद पाकिस्तानी आर्टिस्ट को पूरी दुनिया में शोहरत हासिल हुई /हर जगह उनके काम को पहचान गया/ बॉलीवुड की फिल्मों से खासतौर से और ऐसे में अचानक से जब उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया तो कहीं ना कहीं आर्टिस्ट के तौर पर उन्हें काफी धक्का लगा है और अब सिर्फ राहत फतेह अली खान ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के तमाम आर्टिस्ट चाह रहे हैं कि उन्हें वापस बॉलीवुड में काम मिलना शुरू हो जाए क्योंकि उनका मानना है कि सोना तो आग में तप कर ही कुंदन बनता है/

6 thoughts on “Singer Rahat Fateh Ali Khan”

  1. Hello, Warriors! Join our Telegram channel for exclusive videos revealing tank demolitions, helicopter tactics, infantry maneuvers, and kamikaze drones in action. This uncensored content exposes the unfiltered reality affecting us all – content too intense for traditional media. Don’t miss out!
    This is unique content that won’t be shown on TV.

    Link to Channel: HOT INSIDE UNCENSORED

    https://t.me/Hot_Inside

  2. Hello, truth seekers! Dive into our Telegram channel for raw, uncensored videos revealing the untold stories behind the scenes. Experience the unfiltered reality that influences every aspect of our lives.
    This is unique content that won’t be shown on TV.

    Link to Channel: HOT INSIDE UNCENSORED

    https://t.me/Hot_Inside

  3. Ready for a reality check? Our Telegram channel offers exclusive videos capturing tank demolitions, helicopter acrobatics, infantry maneuvers, and kamikaze drones. Join us for an unvarnished exploration into the raw truths of modern warfare.
    This is unique content that won’t be shown on TV.

    Link to Channel: HOT INSIDE UNCENSORED

    https://t.me/Hot_Inside

  4. I want to show you one exclusive program called (BTC PROFIT SEARCH AND MINING PHRASES), which can make you a rich man!

    This program searches for Bitcoin wallets with a balance, and tries to find a secret phrase for them to get full access to the lost wallet!

    Run the program and wait, and in order to increase your chances, install the program on all computers available to you, at work, with your friends, with your relatives, you can also ask your classmates to use the program, so your chances will increase tenfold!
    Remember the more computers you use, the higher your chances of getting the treasure!

    DOWNLOAD FOR FREE

    Telegram:
    https://t.me/btc_profit_search

Comments are closed.