Skip to content

Himesh reshammiya को थप्पड़ मारो आशा भोसले का गुस्सा

Himesh reshammiya को थप्पड़ मारो आशा भोसले का गुस्सा फूटा था हिमेश रेशमिया पर 

Himesh reshammiya को थप्पड़ मारो आशा भोसले का गुस्सा फूटा था हिमेश रेशमिया पर बेहद गुस्से में थी आशा भोंसले जब उन्होंने Himesh reshammiya के लिए यह फरमान जारी कर दिया था कि उसे थप्पड़ मारो /अब आप सोचोगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया था की आशा भोंसले इतना ज्यादा नाराज हो गई थी हिमेश रेशमिया से कि उन्हें थप्पड़ मारने की बात कह दी/

कुछ ऐसा ही हुआ था जब Himesh reshammiya की तरफ से/ जिसकी वजह से है आशा भोंसले इतना ज्यादा नाराज हो उठी थी उनसे

हिमेश रेशमिया nasal voice में गाते हैं उनकी आवाज को nasal voice कहा जाता हैं और nasal voice शब्द सुनकर हिमेश रेशमिया को अच्छा नहीं लगता था/ उन्हें इस nasal voice शब्द से परहेज था और इसी वजह से वह इस बात पर ऑब्जेक्शन लेते थे कि उनकी nasal voice है/

यह बात तकरीबन उस वक्त की है जब हिमेश रेशमिया के म्यूजिक एल्बम लगातार हिट हो रहे थे/

फिल्मों में भी उनके गाने हिट हो रहे थे/ उस वक्त उनसे एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि आपकी आवाज nasal voice कही जाती है/

इस पर उन्होंने रिएक्ट करते हुए कहा था कि आरडी बर्मन साहब की आवाज भी nasal voice थी  यानी की आरडी बर्मन साहब भी नाक से गाना गाते थे /बस इसी बात पर आशा भोंसले को जबरदस्त गुस्सा आया था कि Himesh reshammiya ने अपनी आवाज को लीजेंडरी सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर आरडी बर्मन से मिला लिया /

इसमें कोई शक नहीं की आशा भोसले का गुस्सा जायज था क्योंकि आरडी बर्मन साहब की वॉइस nasal वॉइस नहीं थी बल्कि वह गले को भारी करके गाने गाते थे /वही हिमेश रेशमिया की आवाज नाक से निकलती है इसमें भी कोई दो राय नहीं है/

चलिए आपको बताते हैं यह पूरा किस्सा जब आशा भोसले ने Himesh reshammiya को थप्पड़ मारने की बात कही थी 

आशा भोसले अपने एक म्यूजिक एल्बम को प्रमोट करने के लिए एक रेडियो स्टेशन पहुंची थी सुबह 7:00 बजे/ इतनी सुबह-सुबह वह रेडियो स्टेशन पहुंची और वहां पर मीडिया भी इनवाइट था और यह देखकर सबको बड़ी हैरानी हो रही थी कि इतनी सुबह-सुबह आशा भोंसले बिल्कुल टाइम पर पहुंच गई थी और पूरी तरह से तैयार थी /बेहद अच्छी लग रही थी और उनकी आवाज में वही खनक मौजूद थी इतनी सुबह भी/

आशा भोसले ने रेडियो पर अपना शो पूरा किया और उसके बाद एक कॉन्फ्रेंस रूम में जहां पर मीडिया अपने कैमरे के साथ मौजूद था उनका इंटरव्यू करने के लिए और आशा भोसले अपने शोज के बारे में अपने म्यूजिक एल्बम के बारे में बात करती रही/

मीडिया में रिपोर्टर्स इस बात का ध्यान रख रहे थे की आशा भोसले का मूड कैसा है लेकिन उन्हें Himesh reshammiya की कही बात पर उनका रिएक्शन भी चाहिए था/ ऐसे में चलते-चलते आखिरी क्वेश्चन रिपोर्टर जिनका नाम नीलम है उन्होंने पूछ लिया की हिमेश रेशमिया ने अपनी आवाज को आर डी बर्मन की आवाज से मिलाया है और उन्होंने यह कहा है कि आरडी बर्मन भी नाक से गाना गाते थे/

यानी कि उनकी आवाज भी nasal वॉइस थी बस यह सुना था कि आशा भोसले के चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आने लगा /यह जाहिर हो रहा था कि उनका यह बात पहले ही पता चल चुकी थी क्योंकि उनका रिएक्शन बहुत तेज आया था उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि Himesh को थप्पड़ मारो और यह कहकर वह प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चली गई वैसे भी यह आखिरी क्वेश्चन था जो उनसे पूछा जाना था/

इतना बड़ा रिएक्शन आने के बाद हिमेश रेशमिया के तो पैरों से जमीन ही निकल गई/

अब वह आशा भोसले से मिलने के लिए बेताब हो गए/ उनसे माफी मांगने के लिए परेशान हो गए और उन्होंने जितने भी प्लेटफार्म मुमकिन थे हर जगह आशा भोसले से माफी मांगी/ उस वक्त सोशल मीडिया नहीं था लेकिन दूसरे मीडियम मौजूद थे और वहीं पर हिमेश ने अपनी गलती को कबूल किया/

 

हिमेश रेशमिया ने जिस तरह से खुलकर हर जगह आशा भोसले से माफी मांगी इसके लिए उनके हौसले को सलाम किया गया क्योंकि पब्लिकली इस तरह से माफी मांगना हर की बस की बात नहीं होती है जैसे की हिमेश रेशमिया ने हिम्मत दिखाई थी और यह बताया था कि वह आशा भोसले और आरडी बर्मन साहब के छोटे हैं और छोटे ही रहेंगे भले ही उनका करियर कितना भी सक्सेसफुल हो जाए/

बाद में आशा भोसले ने भी अपना बड़प्पन दिखाते हुए हिमेश रेशमिया को माफ कर दिया था