Skip to content

सलमान खान को सोहेल खान ने रोते हुए फोन किया

सलमान खान को सोहेल खान ने रोते हुए फोन किया आधी रात में

सलमान खान को सोहेल खान ने रोते हुए फोन किया/आधी रात में अपने बड़े भाई सलमान खान को सोहेल खान ने रोते हुए फोन किया और कुछ कहने के बजाय फोन पर जारों कतार  रोते जा रहे थे जिस पर सलमान खान पूरी तरह घबरा गए थे  कि आखिर ऐसा क्या हुआ सोहेल खान ने उन्हें इतनी रात में फोन क्यों किया और वह भी सिर्फ रोते जा रहे हैं कुछ बता नहीं रहे/

बहुत ही नेचुरल बात है कि जब कोई किसी का बीच रात में फोन आए और वह भी किसी अपने का हो तो दिल घबरा जाता है कि ऐसी कौन सी मेजर जी पड़ गई जो इतनी रात में फोन आया/ घबराहट थोड़ी और बढ़ जाती है जब आप घर से दूर हो और आपके घर से फोन आ जाए बीच रात में/

ठीक ऐसा ही है सही कुछ हुआ था सलमान खान के साथ भी जब वह शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से दूर थे और अचानक बीच रात में सोहेल खान का फोन उनको पहुंचा/ इतनी रात में सोहेल का फोन देखकर सलमान खान काफी चौक गए थे और जब फोन उठाया तो सामने से सोहेल के रोने की आवाज ने उनको और बेचैन कर दिया/ सलमान पूछते रहे सब खैरियत है घर में सब ठीक हैं माता-पिता सब ठीक तो है लेकिन उधर से सोहेल खान कोई बात करने के बजाय सिर्फ रोए जा रहे थे/

भाइयों की बॉन्डिंग बहुत जबरदस्त है जिस पर सलीम खान को गर्व है

बड़े और छोटे का एतराम और इज्जत अगर देखनी हो तो सलीम खान साहब के घर में देखी जा सकती है /जहां पर सलमान अरबाज और सोहेल तीनों में बहुत शानदार बॉन्डिंग है और बहनों के साथ भी इनका बहुत प्यारा रिश्ता है/

सलमान को बीच रात में  सोहेल खान ने इसलिए फोन किया था कि वह उनको बहुत मिस कर रहे थे और सलमान को याद करके सोहेल खान बहुत रो रहे थे और उन्होंने रोते-रोते बड़ी मुश्किल से कहां भाई आई लव यू/ यह बात सुनकर सलमान भी भावुक हो गए उन्हें समझ आ रहा था कि उन का छोटा भाई उनसे कितना प्यार करता है/

बीच रात में सोहेल खान ने सिर्फ सलमान खान को इसलिए फोन कर दिया उनको नींद से जगा दिया क्योंकि वह उनको मिस कर रहे थे /यह बातें  बताती हैं कि इन खान बंधुओं में एक दूसरे के प्रति कितना स्नेह और प्यार है/ सोहेल खान यूं तो एक्टर डायरेक्टर प्रोड्यूसर सभी कुछ है और उनका अपना एक अलग मुकाम भी है लेकिन जब वह सलमान खान के साथ चलते हैं तो किसी छोटे भाई की हैसियत से अदब और लिहाज के साथ वो नजर आते हैं/