Skip to content

सोहेल खान कैटरीना को भाभी कहकर बुलाने लगे थे

सोहेल खान कैटरीना को भाभी कहकर बुलाने लगे थे बताया था सलमान भाई से जल्द होगी शादी

सोहेल खान कैटरीना को भाभी कहकर बुलाने लगे थे बताया था सलमान भाई से जल्द होगी शादी घर वाले हैं तैयार

सलमान खान और कैटरीना कैफ का अफेयर किसी से छुपा नहीं है कई साल तक दोनों एक दूसरे को डेट करते रहे, दोनों ही एक-दूसरे को बेहद चाहते थे और यह तय था कि दोनों शादी करने वाले हैं

film heroes के वक्त सोहेल खान ने अपने एक इंटरव्यू में  बताया था सलमान भाई और कैटरीना जल्द ही शादी करने वाले हैं| सोहेल ने अपने इंटरव्यू में दोनों के रिश्ते पर मोहर लगाई थी बताया था कि घरवाले कैटरीना को घर की बहू की तौर पर देखते हैं| वह भी उन्हें भाभी कहते हैं और यह भी बताया था सोहेल ने की दोनों के ऊपर है कि वह लोग कब शादी कर ले, हर कोई पूरी तरह से रजामंद है घर में.

उस वक्त सोहेल ने अपने इंटरव्यू में यह कहा था कि दोनों का निकाह घर पर ही होगा कोशिश है कि निकाह वही मौलवी पढ़ाएंगे जिन्होंने हमारा और हमारे पिता सलीम खान का निकाह पढ़ाया था

कब आई दोनों में दूरियां

सोहेल खान ने जब इन दोनों की शादी होने वाली है के बारे में पुष्टि की थी उस वक्त सलमान और सोहेल की फिल्म आई थीheroes उसी फिल्म के  प्रमोशन के दौरान सोहेल खान ने इंटरव्यू में दोनों की शादी की बात कही थी

सलमान और कैटरीना मै दूरियां देखी गई थी स्टेज पर जब इनकी फिल्म yuvraj आई थी इस फिल्म के प्रमोशन पर सलमान और कैटरीना दोनों ही मौजूद थे और वहां पर सलमान का एटीट्यूड साफ नजर आ रहा था कि वह कैटरीना से सख्त नाराज हैं

और कुछ वक्त के बाद ही दोनों के बीच की दूरियां सामने आने लगी और बाद में खुलासा हुआ कि कैटरीना अब रणबीर कपूर को चाहने लगी है|

रणबीर और कैटरीना में काफी करीबी आ गई थी दोनों एक दूसरे को बहुत चाहने लगे थे, रणबीर के साथ भी कैटरीना की शादी के खूब चर्चे हुए थे लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए|

सलमान से अलग होने के बाद कैटरीना कैफ की झोली में बड़ी फिल्मों का आभाव आ गया था लेकिन बाद में उन्होंने सलमान से फिर दोस्ती कर ली और उसके बाद कैटरीना का कैरियर एक बार फिर ट्रैक पर आ गया|