सोहेल खान कैटरीना को भाभी कहकर बुलाने लगे थे बताया था सलमान भाई से जल्द होगी शादी
सोहेल खान कैटरीना को भाभी कहकर बुलाने लगे थे बताया था सलमान भाई से जल्द होगी शादी घर वाले हैं तैयार
सलमान खान और कैटरीना कैफ का अफेयर किसी से छुपा नहीं है कई साल तक दोनों एक दूसरे को डेट करते रहे, दोनों ही एक-दूसरे को बेहद चाहते थे और यह तय था कि दोनों शादी करने वाले हैं
film heroes के वक्त सोहेल खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था सलमान भाई और कैटरीना जल्द ही शादी करने वाले हैं| सोहेल ने अपने इंटरव्यू में दोनों के रिश्ते पर मोहर लगाई थी बताया था कि घरवाले कैटरीना को घर की बहू की तौर पर देखते हैं| वह भी उन्हें भाभी कहते हैं और यह भी बताया था सोहेल ने की दोनों के ऊपर है कि वह लोग कब शादी कर ले, हर कोई पूरी तरह से रजामंद है घर में.
उस वक्त सोहेल ने अपने इंटरव्यू में यह कहा था कि दोनों का निकाह घर पर ही होगा कोशिश है कि निकाह वही मौलवी पढ़ाएंगे जिन्होंने हमारा और हमारे पिता सलीम खान का निकाह पढ़ाया था
कब आई दोनों में दूरियां
सोहेल खान ने जब इन दोनों की शादी होने वाली है के बारे में पुष्टि की थी उस वक्त सलमान और सोहेल की फिल्म आई थीheroes उसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान सोहेल खान ने इंटरव्यू में दोनों की शादी की बात कही थी
सलमान और कैटरीना मै दूरियां देखी गई थी स्टेज पर जब इनकी फिल्म yuvraj आई थी इस फिल्म के प्रमोशन पर सलमान और कैटरीना दोनों ही मौजूद थे और वहां पर सलमान का एटीट्यूड साफ नजर आ रहा था कि वह कैटरीना से सख्त नाराज हैं
और कुछ वक्त के बाद ही दोनों के बीच की दूरियां सामने आने लगी और बाद में खुलासा हुआ कि कैटरीना अब रणबीर कपूर को चाहने लगी है|
रणबीर और कैटरीना में काफी करीबी आ गई थी दोनों एक दूसरे को बहुत चाहने लगे थे, रणबीर के साथ भी कैटरीना की शादी के खूब चर्चे हुए थे लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए|
सलमान से अलग होने के बाद कैटरीना कैफ की झोली में बड़ी फिल्मों का आभाव आ गया था लेकिन बाद में उन्होंने सलमान से फिर दोस्ती कर ली और उसके बाद कैटरीना का कैरियर एक बार फिर ट्रैक पर आ गया|