Skip to content

सोहेल खान तलाक लेंगे सीमा खान से

सोहेल खान तलाक लेंगे सीमा खान से दोनों पहुंचे बांद्रा के फैमिली कोर्ट में.

सोहेल खान तलाक लेंगे सीमा खान से दोनों पहुंचे बांद्रा के फैमिली कोर्ट में तलाक अर्जी देने के लिए.

सूत्रों के मुताबिक  सोहेल खान और सीमा खान एक दूसरे से तलाक ले रहे हैं और इसीलिए दोनों बांद्रा के फैमिली कोर्ट पहुंचे थे, तलाक अर्जी देने के लिए

24 साल पहले 1998 में सोहेल खान ने सीमा खान से शादी की थी और दोनों के दो बच्चे हैं लेकिन पिछले काफी वक्त से सीमा खान, सोहेल खान के साथ नहीं रह रही थी.

13 मई 2022 को दोपहर में सोहेल खान और सीमा खान को बांद्रा की फैमिली कोर्ट में देखा गया.. जहां सूत्रों ने बताया कि दोनों तलाक की अर्जी देने के लिए पहुंचे हैं, दोनों एक दूसरे से अलग होने के लिए मन बना चुके हैं .इसीलिए बांद्रा कोर्ट में तलाक एप्लीकेशन दी है.

दोनों की लव मैरिज थी

सीमा खान और सोहेल खान की 1998 में लव मैरिज हुई थी सीमा खान दिल्ली. से ताल्लुक रखती थी और मुंबई आई थी मॉडलिंग के लिए.. बताया जाता है कि चंकी पांडे की इंगेजमेंट में सोहेल खान की मुलाकात हुई थी सीमा खान से और वही दोनों के बीच प्यार पनपता था जो की बाद में शादी में बदल गया..

किसी फिल्मी अंदाज में दोनों की शादी हुई थी sohail khan ने बीच रात में बांद्रा के मस्जिद के मौलवी को एक तरह से किडनैप करके अपने घर ले आए थे निकाह पढ़ाने के लिए.. जिस समय मौलवी साहब को सोहेल अपने घर लाए थे उस वक्त मौलवी साहब फजर की नमाज पढ़ाने जा रहे थे

मौलवी साहब ने जब सलीम खान को देखा तो उन्होंने सोहेल से कहा यह हरकत तुम ही कर सकते हो क्योंकि ऐसा ही कुछ हरकत सलीम साहब ने भी की थी अपनी शादी के वक्त.. वह भी उन्हीं मौलवी को आधी रात में किडनैप करके अपनी शादी के लिए लेकर आए थे उनसे निकाह पढ़वाया था..

किस वजह से दोनों अलग हो रहे हैं

सूत्रों के मुताबिक दोनों के अलग होने की वजह दोनों के विचारों का ना मिलना है, सूत्र बताते हैं कि काफी समय से सीमा खान और सोहेल खान के बीच टकराव चल रहा है विचारों का..

सीमा खान अलग रहना चाहती हैं सोहेल खान के साथ और सोहेल खान अपने माता पिता को छोड़कर अलग नहीं रहना चाहते.. इसके अलावा भी कई वजह हैं जिनकी वजह से दोनों के बीच लगातार मनमुटाव चला आ रहा था..

सोहेल और सीमा के तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी पर भी बात होगी और जिस तरह से मलाइका अरोड़ा को अपने बेटे की कस्टडी मिली है माना जा रहा है उसी तरह से बच्चों की कस्टडी सीमा खान को ही मिलने वाली है..