Skip to content

Ileana D’cruz की जिंदगी में कोई नया शख्स

Ileana D’cruz की जिंदगी में कोई नया शख्स| बताया जा रहा है कैटरीना कैफ के भाई sebastian के साथ इलियाना कर रही है डेट

Ileana D’cruz की जिंदगी में कोई नया शख्स |बताया जा रहा है कैटरीना कैफ के भाई sebastianके साथ इलियाना कर रही है डेट |पिछले दिनों मालदीव में कैटरीना कैफ ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया जहां पर कैटरीना कैफ के भाई  के साथ Ileana D’cruz भी नजर आई और तभी से दोनों के रिलेशन की अटकलें तेज हो गई हैं|

खबरें तेजी से वायरल हो रही है कि इलियाना डिक्रूज को एक बार फिर प्यार मिल गया है कैटरीना कैफ के भाई sebastian laurent michel के शक्ल में जो कि लंदन based है और मॉडलिंग करते हैं|

बताया जा रहा है कि दोनों ही तकरीबन पिछले 6 महीने से रिलेशन में है| दोनों ही दोनों एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं|

मालदीव मैं iliana और sebastian एक साथ नजर आए

पहली बाल इलियाना डिक्रूज और sebastian की फोटो मालदीव से सामने आई जहां पर कैटरीना कैफ की बर्थडे सेलिब्रेट की जा रही थी और इस बर्थडे में कैटरीना कैफ के बहुत ही करीबी लोग मौजूद थे जिनमें आनंद तिवारी, विकी कौशल, sebastian, इसाबेला कैफ, मिनी माथुर और इलियाना डिक्रूज दिखाई दिए| इस तस्वीर के सामने आने के बाद उन अफवाहों को और हवा मिल गई जिनमें इलियाना और sebastian के अफेयर की बात चल रही थी क्योंकि कैटरीना की बर्थडे बहुत ही प्राइवेट event था जिसमें उनके बहुत ही करीबी लोग मौजूद थे|

इलियाना डिक्रूज को फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन के साथ अलग हुए कुछ साल हो चुके हैं और फिलहाल Ileana अपने  नए रिलेशन में आज भी आ चुकी है इसके अलावा इलियाना नए प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही हैं और इलियाना से उनके इस relation के ऊपर बात करने के लिए फोन ट्राई किया जा रहा था लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया|