Skip to content

सोमी अली की वापसी एक्टिंग की दुनिया में

सोमी अली की वापसी एक्टिंग की दुनिया में डॉक्यूजरीज मैं नजर आएंगी

सोमी अली की वापसी एक्टिंग की दुनिया में डॉक्यूजरीज मैं नजर आएंगी स्ट्रांग कैरेक्टर निभाती हुई.

90 के दशक में सोमी अली हार्टथ्रॉब बनकर उभरी थी बॉलीवुड सिनेमा में, हर तरफ उनकी खूबसूरती के चर्चे थे उस वक्त.. सोमी अली ने 1994 में अंत फिल्म से शुरुआत की थी उसी साल उनकी एक और फिल्म आई आओ प्यार करें ..1995 में उन्होंने एक और फिल्म की आंदोलन

लेकिन जिस तरह के किरदार निभाना चाहती थी सोमी अली को वह किरदार निभाने का मौका नहीं मिल पा रहा था ..उन्हें सिर्फ एक्टर की हीरोइन ही बनाकर पेश किया जा रहा था, पेड़ों के इर्द-गिर्द गाने गाती ही नजर आ रही थी.. इन बातों को लेकर सोमी अली अपने कैरियर से बहुत सेटिस्फाइड नहीं थी इसलिए वह वापस अमेरिका अपनी पढ़ाई पूरी करने लौट गई

डॉक्यूजरीज में नजर आएंगी सोमी अली

सोमी अली यूं तो बहुत ज्यादा एक्साइटेड नहीं है फिल्मों में वापसी के लिए लेकिन उन्हें एक रोल ऑफर हुआ था डॉक्यूजरीज के लिए,  जिसमें उनका किरदार बहुत सशक्त है.. डॉक्यूसीरीज डॉमेस्टिक वायलेंस और ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर है, वह बताती हैं कि उनका किरदार उनके दिल के बहुत करीब था इसलिए उन्होंने यह डॉक्यूजरीज करने का फैसला किया..

बॉलीवुड में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट नहीं रखती हैं वापसी के लिए सोमी अली, उनका मानना है कि जब तक उनको बहुत अच्छा किरदार ऑफर ना हो वह एक्टिंग की दुनिया में वापसी नहीं करेंगी..

जिस तरह से आज women oriented सब्जेक्ट पर फिल्में बन रही हैं और जिस तरह से सशक्त किरदारों में एक्ट्रेसेस नजर आ रही हैं उससे काफी खुश हैं सोमी अली.. उनका मानना है कि उनके वक्त में  हीरोइन सिर्फ पेड़ के इर्द गिर्द गानों के लिए इस्तेमाल की जाती थी लेकिन अब वक्त बदल चुका है ..अब बहुत सारे प्लेटफार्म आ चुके हैं जहां पर एक्ट्रेस अपना हुनर खुलकर कर दिखा सकती हैं..

सलमान खान के साथ था गहरा अफेयर

अपनी फिल्मों से ज्यादा सलमान खान से अफेयर को लेकर ज्यादा चर्चा में रही है सोमी अली.. सलमान खान  के साथ सोमी अली का गहरा अफेयर था और सूत्र बताते हैं कि सलमान खान  सोमी अली को बहुत चाहते थे और उनसे शादी भी करना चाहते थे लेकिन उसी दौरान सोमी अली वापस अमेरिका चली गई थी पढ़ाई कंप्लीट करने के लिए जिसकी वजह से सलमान उनसे शादी नहीं कर सके थे.