Somy Ali new allegations on Salman Khan |ऐश्वर्या का कंधा घायल कर दिया था सोमी अली ने allegation लगाए हैं सलमान खान पर| यह भी कह सकते हैं कि सोमी अली ने एक बार फिर अपनी भड़ास निकाली है सलमान पर|
सलमान खान पर रह रहकर सोमी अली अपनी भड़ास निकाल करती हैं और एक बार फिर उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलासा किया है| उनके मुताबिक सलमान खान ने ऐश्वर्या राय का कंधा चोटिल कर दिया था और शायद उसमें हेयरलाइन फ्रैक्चर भी हो गया था| सलमान खान ऐश्वर्या राय को बहुत गालियां दिया करते थे और मारा करते थे|
somi ali ने Aishwarya rai bachchan के बारे में जिस तरह से बात की, की सलमान खान उनको गालियां देते थे, मारा करते थे| तो ऐसा लगता है कि Somi ali भी वहां मौजूद होती होगी, वरना इतने कॉन्फिडेंट से वह कैसे किसी के बारे में बात कर सकती हैं|
जाहिर है सलमान खान ने अगर कुछ किया भी होगा ऐश्वर्या के साथ तो भी सड़क पर तो नहीं किया होगा| तो फिर ऐसे में सोमी अली को घर के अंदर की बात कैसे पता चल सकती है|सोमी अली ने आगे भी बहुत कुछ कहा सलमान खान के बारे में|
अपनी आपबीती सुनाते हुए somi ali ने कहा कि सलमान खान उन्हें बहुत गालियां दिया करते थे और बहुत मारा करते थे| एक बार तो इतना मारा था कि घर के नौकर सलमान खान से इल्तिजा कर रहे थे कि अब ना मारे लेकिन सलमान का हाथ नहीं रुक रहा था| Somi ali आगे बताती है कि वह काफी चोटिल हो गई थी और काफी समय तक बिस्तर पर पड़ी रही|
लॉरेंस बिश्नोई बेहतर है सलमान खान से
सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच का विवाद तो सभी जानते हैं |किस तरह से सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से जान से मारने की धमकी आ रही है| ऐसे में somi ali ने एक नया शगुफा छोड़ा है कि लॉरेंस बिश्नोई सलमान से बेहतर इंसान हैं|
सोमी अली जो कि पाकिस्तान में पैदा हुई थी और अमेरिकन सिटीजन है| उन्होंने 90 के दशक में बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई और उन्हें थोड़ा बहुत काम भी मिला| तभी उनका salman का रिलेशन शुरू हुआ और बताते हैं कि तकरीबन 8 से 9 साल तक दोनों के बीच रिलेशन रहा|
Somy ali सलमान खान से शादी करना चाहती थी लेकिन सलमान ने शादी से इनकार कर दिया और उसके बाद से ही Somy ali जो कि सलमान पर पूरी तरह फिदा थी उतनी ही नफरत भी करने लगी सलमान खान से|
उनसे जब पूछा गया कि जिस तरह की बातें वह बता रही हैं सलमान खान के बारे में कि वह बहुत ज्यादा मारपीट करते थे अपनी गर्लफ्रेंड से लेकिन Katrina kaif और Sangeeta bijlani के पास से तो कभी भी इस तरह की कोई खबर नहीं आई|जहां पर उन्होंने इस तरह की कोई शिकायत की हो| सलमान खान ने उनको गालियां दी या उनको मारा हो|
इस पर somy ali के पास कोई पुख्ता जवाब नहीं था|
वह बस अपनी ही बात कर रही थी कि किस तरह से सलमान खान उनको मारा करते थे और गालियां दिया करते थे|
फिल्मी जानकारो की माने तो somy ali के यह अचानक से बयान जहां पर उनको अपना बीता कल कैसे याद आने लगा |इसकी बहुत बड़ी वजह यह भी है कि आज की डेट में हिंदुस्तान में जिस तरह से एक्टिंग के और दूसरे प्लेटफार्म खुल गए हैं, जहां पर बहुत सारे भूले बिसरे चेहरे फिर से अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं| कहीं ऐसा तो नहीं की somy ali यह सब बातें अपनी कोई जगह बनाने की कोशिश में कर रही हो|
Pingback: Mushtaq khan Tinu Anand - Mushtaq khan Tinu Anand से पैसे लेने पहुंचे
Comments are closed.