सोनाली फोगाट की हत्या का दावा उनके भाई ने किया जताया शक
सोनाली फोगाट की हत्या का दावा उनके भाई ने किया जताया शक कि उनकी बहन की मृत्यु नेचुरल नहीं|
42 साल की सोनाली फोगाट की मृत्यु पिछले दिनों हार्ट अटैक से हुई थी जिसके बाद हर कोई सन्न रह गया था उनके इस तरह से दुनिया को छोड़ कर चल जाने पर क्योंकि काफी फिट और हेल्दी नजर आती थी सोनाली फोगाट और अचानक से हुए हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु के बाद हर कोई चौक गया था की आखिर यह कैसे हो गया|
सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका का दावा है कि उनकी बहन की हत्या की गई है उन्होंने कहा कि मेरी बहन की गोवा में हत्या की गई उनके इस बयान ने हर तरफ हड़कंप मचा दिया सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है कि रिंकू ढाका ने इतना बड़ा ढाबा दावा किस वजह से किया कि उनकी बहन सोनाली फोगाट की मृत्यु natural नहीं बल्कि हत्या है|
रिंकू ढाका ने दावा किया है कि सोनाली फोगाट की मृत्यु के बाद हरियाणा में उनके फार्म हाउस से सीसीटीवी कैमरे, लैपटॉप और कई महत्वपूर्ण चीजें गायब हैं यानी कि सोनाली फोगाट की मृत्यु होने के बाद हरियाणा में उनके फार्महाउस से उनका लैपटॉप और वहां का सीसीटीवी कैमरा और बहुत सारी चीजें गायब हो गई |यह किसने गायब की इसका अभी तक पता नहीं चला है|
सोनाली फोगाट के भाई के दावे के बाद शक की सुई घूमने लगी है सोनाली फोगाट के मृत्यु पर कि क्या वाकई उनकी हत्या की गई है वैसे बहुत कुछ साफ हो जाएगा जब उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी|
शक जताया था मरने से पहले फोन पर
गोवा मै पार्टी कर रही थी सोनाली फोगाट काफी खुश थी और उन्होंने हमेशा की तरह अपना इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयर किया था लेकिन फोन पर उन्होंने जब आखिरी बार अपनी मां से बात की तो उन्होंने कुछ गड़बड़ी का संकेत दिया था अपनी मां को|
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनाली फोगाट ने अपनी मां के साथ आखरी बार बात की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें कुछ गड़बड़ लग रहा है खासतौर से उन्होंने जो खाना खाया उसके बाद से उन्हें अपने अंदर गड़बड़ी महसूस हो रही है उन्होंने इस बात का भी शक जताया था की उनके साथ कुछ गलत किया गया है|
मां से आखरी बार की गई बात और अब उनके भाई का दावा कि उनके हरियाणा के फार्महाउस से अहम चीजें गायब हैं कहीं ना कहीं दाल में कुछ काला की तरफ इशारा करता है|
battery operated nebulizer for albuterol viagra albuterol sulfate 90 mcg price
albuterol hfa http://albuterol.bond/ inhaler asthma
Comments are closed.