सोनम कपूर बेबी बंप के साथ नजर आई फोटोशूट कराती हुई.
सोनम कपूर बेबी बंप के साथ पहली बार नजर आई फोटोशूट कराती हुई. जिसमें उन्होंने अपना बेबी बंप बहुत ही स्टाइलिश तरीके से flaunt किया.पिछले काफी वक्त से सोनम कपूर के प्रेगनेंसी की खबर चल रही थी और हर बार वह अफवाह साबित होती थी लेकिन इस बार सोनम कपूर ने अपनी प्रेगनेंसी का खुद ही ऐलान किया और उन्होंने proud mother की तरह अपने बेबी बम के साथ फोटोशूट कराया. फोटोशूट में सोनम कपूर आहूजा बेहद हसीन लग रही है.
मदर बनने का glow उनके चेहरे पर साफ झलक रहा है. सोनम कपूर ने फोटोशूट मुंबई में कराया जिसमें उन्होंने ऑफ व्हाइट सिल्कन कपड़े पहन रखे हैं. जो शोल्डर कट हैं, उस पर उन्होंने खूबसूरत सा नेकलेस पहन रखा है, कानों में उसी नेकलेस के टॉप्स पहन रखे. ambience जो choose किया है वह काफी शाही है. कैंडल्स जल रही है और माहौल किसी राज महल का लग रहा है.
सोनम कपूर आहूजा शादी के बाद विदेश में शिफ्ट हो गई है.. फिल्म इंडस्ट्री से भी दूर हो गई है लेकिन प्रेगनेंसी की वजह से आजकल इंडिया आई हुई है और माना जा रहा है कि सोनम कपूर इंडिया में अपनी डिलीवरी तक रहेंगी.पिछले दिनों भी सोनम कपूर ने अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप के साथ फोटो शेयर की थी. इसके बाद ही सबको यह पुख्ता हुआ था कि सोनम कपूर मां बनने वाली है.
सोनम कपूर ने 2018 में शादी की थी बिजनेसमैन anand आहूजा के साथ.
फिल्मी करियर कभी हां कभी ना की तर्ज पर चल रहा था. कभी कोई बहुत यादगार फिल्म सोनम की झोली में आ जाती. तो कभी उनको उनके मुताबिक के रोल नहीं मिलता. जिसकी वजह से उन्हें इंतजार करना पड़ता था. सोनम के फिल्मी करियर में ”रांझणा” बहुत यादगार फिल्म साबित हुई. जिसमें उनके साथ धनुष और अभय देओल थे. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को बहुत सराहा गया था.