Skip to content

मुझे सेक्स सिंबल समझते थे सोनम

मुझे सेक्स सिंबल समझते थे/ओए ओए वाली हीरोइन सोनम वापस लौटना चाहती हैं /

मुझे सेक्स सिंबल समझते थे/ओए ओए वाली हीरोइन सोनम वापस लौटना चाहती हैं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में /बहुत सारे गाने ऐसे बने हैं जो सिर्फ एक शब्द कहने से ही अपनी पहचान बता देते हैं और ऐसे ही गाना बना था ओए ओए जिसको फिल्माया गया था नसीरुद्दीन शाह और Sonam पर/

अपने वक्त में तहलका मचा दिया था सोनम ने हर तरफ उनकी खूबसूरती के चर्चे थे और अपने वक्त में उन्होंने खूब रिवीलिंग कपड़े और बोल्ड किरदार निभाए थे जिसकी वजह से पूरे देश में सोनम नाम के चर्चे शुरू हो गए थे और ऐसे में त्रिदेव का वह गाना जो आज भी अमर है ओए ओए उसमें उनका नसीरुद्दीन शाह के साथ डांस आज भी लोगों को भुला नहीं है/

Sonam अब वापस फिल्मों में आना चाहती हैं उनके मुताबिक जब उन्होंने अपना कैरियर शुरू किया था तब उनकी उम्र सिर्फ 13 साल की थी और उन्होंने अपनी पहली फिल्म के साथ ही 30 फिल्में साइन कर ली थी/लेकिन सोनम की खलिश हमेशा यह रही की उन्हें हमेशा सेक्स सिंबल के तौर पर ही jTreat किया गया/

 सोनम बताती हैं कि जब उन्होंने बॉलीवुड में अपना कैरियर शुरू किया तो

उस वक्त एक्ट्रेसेस को करने के लिए कुछ बहुत खास नहीं होता था ना ही उनको स्क्रिप्ट मिलती थी/ सेट पर ही उन्हें डायलॉग्स दिए जाते थे और अक्सर उनके डायलॉग्स सेट पर चेंज करके नए डायलॉग लिखकर दे दिए जाते थे लेकिन उन्हें इस बात का कोई गम नहीं है बल्कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने अपने वक्त के सभी बड़े कलाकारों के साथ काम किया/

21 साल की उम्र में मां बन चुकी थी

सोनम ने 13 साल की उम्र में अपना कैरियर शुरू किया और देखते ही देखते उन्होंने खूब नाम कमाया लेकिन जल्द ही उन्होंने शादी भी कर ली Rajiv rai के साथ और 21 साल की उम्र में वह मां भी बन चुकी थी/

यह सत्य है कि उस वक्त अगर एक्ट्रेस शादी कर ले तो उसका कैरियर खत्म हो जाया करता था आज के जैसा नहीं है और यही हुआ था Sonam के साथ भी उनके शादी करने के बाद उनका कैरियर खत्म हो गया था शादी के बाद उन्होंने हिंदुस्तान छोड़कर बाहर मुल्क में रहना शुरू कर दिया और वहां पर उनका कोई एक ठिकाना नहीं था क्योंकि Rajiv rai को जान से मारने की धमकियां मिला करती थी /उसकी वजह से सोनम का बैग हर वक्त पैक jरहता था कभी किसी देश में तो कभी किसी देश में /उस वक्त को याद करके Sonam काफी गमगीन हो जाती है क्योंकि वह वक्त बहुत कठिन था उनके लिए/

आलम यह था कि सोनम अपने पिता के देहांत पर भी हिंदुस्तान नहीं आ सकती थी और इस बात का मलाल उन्हें हर वक्त रहता है

शादी के 25 साल बाद डाइवोर्स हुआ

एक लंबे अरसे तक शादी के बंधन में रहें Rajiv rai के साथ लेकिन बाद में 25 साल के बाद दोनों ने डाइवोर्स ले लिया एक दूसरे से और सोनम की जिंदगी में कोई दूसरा शख्स आ गया जिसके साथ उन्होंने शादी रचाई दोबारा और  Sonam अब सुकून की जिंदगी जी रहे रही हैं मुंबई में/

अब सोनम jका बेटा भी बड़ा हो गया है जो कि उनका बहुत बड़ा सपोर्ट है /लॉकडाउन के दौरान सोनम ने काफी वजन बढ़ा लिया था /अब सोनम ने एक बार फिर अपने को पहले जैसा ही ग्लैमरस बना लिया /30 किलो वजन कम करके /

एक बार फिर सोना बॉलीवुड में अपना अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि आज के दौर में बहुत सारे माध्यम हो गए हैं जहां पर एक्ट्रेसेस के लिए बहुत  स्ट्रांग  कैरेक्टर्स लिखे जाने लगे हैं/

Tags: