Skip to content

Sonu Nigam Asha Bhosle के पैर धोते नजर आए

Sonu nigam ने वह कर दिखाया जो शायद किसी ने सोचा भी नहीं था और शायद जल्दी कोई सोच भी नहीं सकता लेकिन पब्लिक प्लेस पर सबके सामने सोनू निगम ने asha bhosle के पैरों को अपने हाथों से धोया/

asha bhosle और लता मंगेशकर के हमेशा से ही सोनू निगम दीवाने रहे हैं/ उनके दिल में आशा भोसले और लता मंगेशकर की जगह अपनी मां से कम नहीं है बल्कि यह कहना गलत नहीं होगा कि सोनू निगम दोनों को भगवान के रूप में पूजते हैं/

आशा भोंसले के साथ सोनू निगम का एक खास कनेक्शन है/ सोनू निगम की नजर में आशा भोसले, आशा ताई नहीं बल्कि आशा आई है यानी की आशा भोंसले को वह वह अपनी मां समझते हैं/

आशा भोसले की जिंदगी पर बुक लॉन्च हुई

अभी तक आशा भोसले के गानों के बारे में आप जानते होंगे लेकिन उनकी अपनी जिंदगी अपने सफ़र के बारे में आपको कम ही पता होगा लेकिन पिछले दिनों उनके ऊपर बुक लॉन्च हुई जिसका नाम है ”स्वरस्वामिनी आशा” और इस बुक लॉन्च के मौके पर की chief guest के तौर पर नजर आए थे मोहन भागवत/

सोनू निगम भी पहुंचे थे आशा भोसले की बुक लॉन्च पर जहां पर उन्होंने अपनी स्पीच में अपना आदर और सम्मान जताया था आशा भोसले के लिए/

सब लोग उस वक्त हैरत में आ गए जब सोनू निगम आशा भोंसले के पैरों के पास जाकर बैठ गए और उन्होंने एक तसला मंगवाया जिसमें उन्होंने आशा भोंसले के पैरों को रखा ,आशा भोंसले के पैरों पर अपना सिर रखा, उन पैरों को उन्होंने पहले चुमा/

यह नजारा चौंकाने वाला था क्योंकि आज तक कभी भी इंडस्ट्री में किसी ने इस तरह का आदर सम्मान किसी दूसरे आर्टिस्ट के लिए नहीं देखा होगा/

Sonu nigam ने आशा भोंसले के पैरों को धोना शुरू किया और यह एक ऐतिहासिक क्षण था

जहां पर सोनू निगम आशा भोंसले के पैरों को अपने हाथों से धो रहे थे /यह सब देखकर आशा भोसले की आंखों में भी आंसू आ गए थे क्योंकि शायद उन्होंने भी नहीं सोचा था कि सोनू निगम उनके बुक लॉन्च पर इस तरह से अपना आदर और सम्मान व्यक्त करेंगे/

आशा भोसले 90 साल की हो चुकी है लेकिन उनकी आवाज में आज भी वही खनक मौजूद है और यह तब जाहिर हुआ जब उन्होंने स्टेज पर खड़े होकर कुछ लाइंस गूनगूनाई/

आज भी आशा भोसले बेहद फिट और खूबसूरत लगते हैं उनको देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता कि उन्होंने 90 साल क्रॉस कर रखे हैं बल्कि उनको देखकर ऐसा लगता है कि वह अभी अपने 60 और 70 साल के सफर में ही है/