Skip to content

साउथ फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड पर भारी पड़ती हुई

साउथ फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है हर तरफ साउथ इंडस्ट्री के चर्चे हैं 

साउथ फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है हर तरफ साउथ इंडस्ट्री के चर्चे हैं बॉलीवुड को करनी पड़ रही है जद्दोजहद

फिल्म के क्रेज की बात की जाए तो जो क्रेज साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों का अचानक से बड़ा है उसने बॉलीवुड की नींद हराम कर दी हैं |साउथ के एक्टर बॉलीवुड के तमाम बड़े एक्टर्स के ऊपर भारी पड़ते हैं नजर आ रहे हैं| कोई भी साउथ के एक्टर की फिल्म अनाउंस होती है या उसका ट्रेलर लॉन्च होता है एक हलचल मच जाती है |क्रेज देखने से ताल्लुक रखने लगा है दर्शकों में|

वही बॉलीवुड की फिल्मों का हाल बुरा होता दिखाई दे रहा है यहां पर बड़े से बड़ा एक्टर भी अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है फिर भी वह buzz नहीं बन पा रही जो साउथ की फिल्मों की एक झटके में बनती है|

लाल सिंह चड्ढा के लिए आमिर चारों तरफ जोर लगा रहे हैं

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा जो कि 11 अगस्त को रिलीज हो रही है उसके लिए आमिर खान चारों तरफ जोर लगा रहे हैं| ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ हर तरफ कोशिश कर रहे हैं आमिर खान की फिल्म को प्रमोट किया जा सके |साउथ के एक्टर्स का सपोर्ट लेने की कोशिश कर रहे हैं आमिर खान फिल्म को प्रमोट करने के लिए|

वही अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन भी लाल सिंह चड्ढा के साथ रिलीज हो रही है और इस फिल्म के लिए भी एक्टर्स जोर लगा रहे हैं लेकिन देखा जाए तो ना तो आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का कोई buzz नजर आ रहा है और ना ही अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन का|

वही दूसरी तरफ साउथ इंडस्ट्री के एक्टर विजय देवराकोंडा जिन्होंने बहुत फिल्में नहीं की है  साउथ में लेकिन उनकी  आने वाली film Liger के ट्रेलर के लॉन्च होते हीं हर तरफ उनकी चर्चाएं शुरू हो गई हैं

विजय देवराकोंडा का क्रेज आमिर औरअक्षय से कहीं ज्यादा दिखाई दे रहा यही बड़ा फर्क सबको नजर आ रहा है|

बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के लिए  रेंग रही हैं पिछले काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर कोई भी film 100 cr का खेल नहीं खेल सकी है जबकि साउथ की फिल्में 800 करोड़ कमा रही है|

साउथ फिल्म इंडस्ट्री का यही क्रेज बॉलीवुड कै एक्टर्स और मेकर्स के लिए चिंता का विषय बन गया है|

1 thought on “साउथ फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड पर भारी पड़ती हुई”

Comments are closed.