Skip to content

स्टूडेंटस हेलमेट पहनकर क्लास में बैठे

स्टूडेंटस हेलमेट पहनकर क्लास में बैठे ,बड़ा ही अजीब नजारा था जब क्लास में सारे स्टूडेंट पढ़ाई के वक्त हेलमेट लगा कर बैठे थे/ समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्यों हो रहा है लेकिन यह अद्भुत नजारा था/

अभी तक आपने सिर्फ टू व्हीलर पर ही लोगों को हेलमेट लगाते देखा होगा लेकिन अब स्कूल में अंदर क्लास के अंदर बैठ के स्टूडेंट्स ने हेलमेट लगाया, अब इसके पीछे वजह क्या थी आखिर ऐसी कौन सी वजह हो गई की स्टूडेंटस पढ़ाई करते वक्त हेलमेट लगाने को मजबूर हो गए/ वजह बहुत बड़ी है यहां मामला जान से जुड़ा हुआ है जिसके चलते स्टूडेंटस ने हेलमेट लगाकर क्लास में बैठना जरूरी समझा/

यह दिलचस्प खबर राजस्थान के कोटा शहर से आई है जहां पर कोटा के गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज में सैटरडे को एक ऐसा नजारा सामने आया जिसको देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया/

कोटा के गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज में स्टूडेंट्स क्लास में हेलमेट लगाकर बैठने पर मजबूर थे/ वैसे देखा जाए तो इन्हें यहां पर किसी भी तरह का ट्रैफिक चालान का कोई डर तो नहीं था लेकिन इन्हें कुछ और डर सता रहा था जिसकी वजह से यह हेलमेट पहनने पर मजबूर थे/

स्टूडेंटस हेलमेट पहनकर क्लास में क्यों बैठे  

हेलमेट पहन कर क्लास करना कोई आसान नहीं होता और ना ही यह कोई रेगुलर एक्टिविटीज है/ यह तो एक रेयर मामला था जो सामने आया जहां पर हर कोई हेल्मेट पहने नजर आया क्लास में, सिर्फ टीचर जी हेलमेट नहीं पहने थे/

कोटा के गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज की बिल्डिंग काफी जर्जर हो चली है, बिल्डिंग के अंदर बहुत सारे क्रैकस नजर आ रहे हैं, बहुत सी जगह पर प्लास्टर गिर चुका है और यही नहीं कई बार क्लास के दौरान छत का प्लास्टर टूट कर नीचे भी गिरा है/

इसके चलते बड़े हादसे होने की बहुत आशंकाएं बनी हुई है/ बार-बार स्कूल के प्रशासन का ध्यान इधर लगाया गया लेकिन स्कूल प्रशासन की तरफ से कोई भी कदम नहीं उठाए गए/

जिसके चलते स्टूडेंट्स ने अपनी सुरक्षा की खातिर क्लास में हेलमेट पहन कर बैठना ही उचित समझा,यह सब एक विरोध जताने का तरीका था स्टूडेंट्स का स्कूल प्रशासन के खिलाफ/

वैसे देखा जाए तो यह नए तरीके का विरोध प्रदर्शन था जो कि आज तक पहले कभी नहीं देखा गया/ इसके बाद स्टूडेंट्स ने कॉलेज प्रिंसिपल को कलेक्टर को और आयुक्तालय के नाम ज्ञापन भी दिया/

स्टूडेंट का कहना है कि कॉलेज की जर्जर इमारत को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए, काफी लंबे समय से कॉलेज के जर्जर कि इस जर्जर इमारत को ठीक करने की मांग की जा रही है लेकिन कॉलेज प्रशासन की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा/