शेखर कपूर को सुचित्रा कृष्णमूर्ति का जवाब
शेखर कपूर को सुचित्रा कृष्णमूर्ति का जवाब /एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में शेखर कपूर ने अपनी बेटी कावेरी कपूर के बारे में बात करते हुए कुछ ऐसा कहा जिसको सुनने के बाद सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने दिया जवाब शेखर कपूर को /
Shekhar kapur और सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने 1999 में शादी की थी और 2007 में दोनों की डाइवोर्स हो गई थी/ दोनों की एक बेटी है इसका नाम है कावेरी कपूर/
kaveri kapur जो की अब बड़ी हो गई है /कपूर शेखर कपूर का कहना है कि वह हमेशा से ही इस बात के लिए परेशान रहते थे कि कावेरी की परवरिश सही हो रही है या नहीं/ उनका कहना है कि हर सुबह जब वह उठते थे तो उनका सबसे पहले ध्यान अपनी बेटी की तरफ जाता था कि उसकी परवरिश सही हो जाए/
जब कावेरी बड़ी हो रही थी और उस वक्त जब उसे अपने पिता की जरूरत थी तब शेखर कपूर अपने काम में इस कदर बिजी थे कि उसको टाइम नहीं दे पाते थे/ यह बात शेखर कपूर को बहुत परेशान करती रही हमेशा/
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने शेखर कपूर के इस इस बयान पर पलटवार किया है
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपने इंटरव्यू में कहा कि सिंगल पैरंट होना आसान काम नहीं है/ जिसके ऊपर बीती है वही जानते हैं की कितना मुश्किल होता है सिंगल पैरंट होना बहुत सैक्रिफिस करना पड़ता है/
काफी ज्यादा जद्दो जहद करनी पड़ती है जिंदगी में बच्चों की परवरिश करते वक्त/ सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने एक बात के लिए शेखर कपूर की तारीफ भी की उन्होंने कभी भी अपनी बेटी को फाइनेंशियल क्राइसिस में नहीं आने दिया/ हमेशा ही अपनी बेटी के फाइनेंस को वह पूरी तरह से देखते रहे /उसके हर जरूरत को पूरा करते रहे लेकिन बच्चों को मां-बाप दोनों चाहिए होते हैं दोनों का प्यार चाहिए होता है इस जगह पर शेखर कपूर चूक गए/
सुचित्रा कृष्णमूर्ति फिल्मों से तो दूर है लेकिन थिएटर करती रहती हैं और उनका हाल ही में नया प्ले शुरू हुआ है जिसका नाम है “एक हां” जो की आधारित है मशहूर लेखक मंटो के उपन्यासों पर/ इस प्ले में सुचित्रा कृष्णमूर्ति के साथ शेखर सुमन भी हैं जो की मंटो का किरदार निभा रहे हैं/
शेखर कपूर अब अब सब कुछ ठीक करना चाहते हैं अपनी बेटी के लिए
kaveri kapur को शेखर कपूर जल्दी लॉन्च करने वाले हैं “Masoom 2” के साथ/ इस फिल्म में कावेरी main lead करती नजर आएंगे और उनको डायरेक्ट करेंगे उनके पिता शेखर कपूर/
शेखर कपूर वह डायरेक्टर है जिनके साथ हर एक्टर काम करना चाहता है लेकिन shekhar kapur ने हिंदी फिल्में बनाना बहुत काम दिया हैं /ना के बराबर हिंदी फिल्मों में काम करते नजर आते हैं शेखर कपूर/ ज्यादातर वह हॉलीवुड में काम करते रहते हैं लेकिन अपनी बेटी के लिए एक शानदार प्लेटफार्म तैयार कर रहे हैं उसके बॉलीवुड डेब्यू का “Masoom 2” के साथ/
shekhar kapur ने हमेशा ही न्यू टैलेंट को बहुत कम काम दिया है/ बहुत सारे न्यू टैलेंट को इंट्रोड्यूस किया है फिल्म इंडस्ट्री में /बैंडिट क्वीन उनकी ऐसी एक यादगार और ऐतिहासिक फिल्म रही है जिसमें उन्होंने बहुत सारे थिएटर के आर्टिस्ट को इंट्रोड्यूस किया और आज की डेट में वह सब के सब एक इस्टैबलिश्ड स्टार के तौर पर बॉलीवुड में जाने जाते हैं/
प्रीति जिंटा को भी shekhar kapur लॉन्च करने वाले थे फिल्म “तारा रम पम” के साथ जिसकी सारी तैयारियां हो चुकी थी और इस फिल्म में भी सब न्यू कॉमर्स थे लेकिन उस फिल्म को बनाने से पहले ही shekhar kapur हॉलीवुड चले गए एलिजाबेथ बनाने के लिए/ जिसके चक्कर में उन्होंने फिल्म “तारा रम पम” को shelve कर दिया था और इसके साथ ही प्रीति जिंटा के भी सपने चकनाचूर हो गए थे लेकिन उनकी किस्मत अच्छी थी कि उन्हें मणि रत्नम की फिल्म दिल से ऑफर हो गई और उन्होंने अपना एक नया मुकाम बनाया फिल्म इंडस्ट्री में लेकिन शेखर कपूर का नाम सुनते ही प्रीति जिंटा गुस्सा हो जाती हैं कहती है कि उन्होंने जिंदगी बर्बाद कर दी थी अगर उनके भरोसे बैठे रहते तो/
pZkCBjiOcwxlHq
qbtOcolvdeshTNkH
zIlXjrNiDp
Comments are closed.