Skip to content

करण जौहर शो पर सुहाना खान की एंट्री ?

करण जौहर शो पर सुहाना खान की एंट्री ?खबर तेजी से वायरल हो रही है 

करण जौहर शो पर सुहाना खान की एंट्री ? खबर तेजी से वायरल हो रही है हर तरफ चर्चे हो रहे हैं की सुहाना खान करण जौहर के शो पर पहुंचने वाली है|

कॉफी विद करण शो इन दिनों अपने शबाब पर चल रहा है| टीआरपी की रेटिंग में काफी स्कोर कर रहा है |

दर्शक काफी इंजॉय कर रहे हैं एक्टर्स की पर्सनल लाइफ के बारे में जानकर और एक्टर्स भी काफी खुलकर बात कर रहे हैं अपनी लव लाइफ, इंटिमेसी और भी तमाम पर्सनल बातें करण जौहर के शो पर करते नजर आ रहे हैं| जिसकी वजह से शो की पापुलैरिटी और बढ़ती जा रही है|

सुहाना खान ,करण जौहर के शो पर पहुंचने की चर्चाएं बहुत तेजी से चल रही है सूत्रों के मुताबिक खबर आ रही है कि करण के शो पर सुहाना खान और खुशी कपूर दोनों एक साथ पहुंचने वाली हैं और अपनी फिल्म आर्चीज के बारे में बात करेंगे| उसके अलावा और भी पर्सनल बातें होंगी करण के शो पर दोनों से|

सूत्रों के मुताबिक सुहाना खान से उनके फ्यूचर प्लांस अपने भाई आर्यन खान के साथ उनकी केमिस्ट्री और पिता शाहरुख खान के बारे में भी बातें होंगी|आर्यन खान की कुछ दिलचस्प बातें जो किसी को नहीं पता उनका भी खुलासा होगा करण जौहर के शो पर

करण जौहर के तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है

दर्शकों में काफी उत्साह बना हुआ है इस खबर पर की सुहाना खान karan johar शो पर पहुंचने वाली है लेकिन अभी तक करण जौहर की तरफ से या उनके ऑफिस की तरफ से कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है कि सुहाना खान शो पर आ रही हैं|

कुछ करीबी सूत्र करण जौहर के ऑफिस के इस खबर को सिर्फ एक अफवाह बता रहे हैं |मुताबिक अभी तक सुहाना खान से करन के शो पर आने की कोई बात नहीं हुई है लेकिन बावजूद इसके खबर काफी गर्म है कि सुहाना खान कॉफी विद करण पर पहुंचने वाली है|

पिछले एपिसोड में अनन्या पांडे और विजय देवराकोंडा करण के शो पर पहुंचे थे जहां पर विजय देवराकोंडा ने बताया कि वह किसी को डेट कर रहे हैं जिसको सुनने के बाद यकीनन सारा अली खान और जानवी कपूर का दिल टूटा होगा क्योंकि दोनों का ही क्रश है विजय देवराकोंडा पर|

अनन्या पांडे ने भी अपने दिल के राज खोले  कि उन्हें आदित्य राय कपूर की physique बहुत अच्छी लगती है इसके अलावा भी उन्होंने कई बेबाक मुद्दों पर बात की|

लाल सिंह चड्ढा का भी प्रमोशन होगा कॉफी विद करण में

सूत्रों के मुताबिक करीना कपूर और आमिर खान भी karan johar show पर नजर आएंगे फिल्म लाल सिंह चड्ढा को प्रमोट करते हुए |आमिर खान एड़ी चोटी का जोर लगाए हैं लाल सिंह चड्ढा को प्रमोट करने में| 11 अगस्त को रिलीज हो रही है लाल सिंह चड्ढा और उसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन भी रिलीज हो रही है सूत्रों के मुताबिक आमिर खान ने एक मल्टीप्लेक्स से 65% स्क्रीन लिए हैं|

यह पहला मौका है जब आमिर खान अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए हर जगह नजर आ रहे हैं खासतौर से टीवी रियल्टी शो उसमें उनकी एंट्री हो रही है जबकि इससे पहले कभी भी आमिर खान को रियल्टी शो में अपनी फिल्म को प्रमोट करते नहीं देखा गया|

4 thoughts on “करण जौहर शो पर सुहाना खान की एंट्री ?”

  1. There’s certainly a great deal to know about this issue.
    I love all the points you made.

    My web blog online casino mit echtgeld ohne einzahlung (Lynn)

Comments are closed.