सुनील ग्रोवर शूटिंग पर वापस लौटे, बीमारी के बाद पहली बार शूटिंग के लिए घर से निकले.
सुनील ग्रोवर शूटिंग पर वापस लौटे,सुनील ग्रोवर जनवरी में मुंबई के अस्पताल में एडमिट हुए थे ,जब उन्हें हार्ट अटैक पड़ा था. जिसके बाद उनकी बाईपास सर्जरी की गई थी. कई दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद 3 फरवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था और उसके बाद से सुनील ग्रोवर ने काफी दिनों तक घर पर रहकर आराम किया.
जब बीमार पड़े सुनील ग्रोवर तो सभी को उनकी काफी चिंता हुई थी. ऐसे में सलमान खान जिनके बहुत करीबी बताए जाते हैं सुनील ग्रोवर, उनकी देखरेख के लिए सलमान खान ने अलग से डॉक्टर्स की टीम अप्वॉइंट कर दी थी और सूत्रों के मुताबिक उनकी बीमारी का खर्चा भी सलमान खान ने ही उठाया था.
दिन रात शूटिंग में बिजी रहने वाले सुनील ग्रोवर ने पहली बार शूटिंग से कई महीनों का ब्रेक लिया और अब वापस लाइट ,कैमरा ,एक्शन की दुनिया में पहुंच गए हैं. सुनील अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए ऋषिकेश पहुंचे हैं, जहां पर उनकी शूटिंग कल यानी कि 25 मार्च से शुरू होगी उनके नए प्रोजेक्ट की.
नए प्रोजेक्ट के बारे में अभी बहुत ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों के मुताबिक सुनील को डॉक्टर ने शूटिंग के माहौल में भी अपनी फिटनेस पर ध्यान रखने को कहा है. खासतौर से उनका जो डेली रूटीन है, जिसमें उनकी डाइट, योगा, एक्सरसाइज इस पर उन्हें पूरा ध्यान रखना होगा.
कुछ दिन पहले ही दिल्ली में आजादी का अमृत महोत्सव मैं सुनील ग्रोवर पहुंचे थे और वहां पर उन्होंने परफॉर्म भी किया था, जहां पर उनके साथ दूसरे आर्टिस्ट भी मौजूद थे जिसमें अरमान मलिक और ध्वनी भानूशाली भी थे.
डॉक्टर गुलाटी और गुत्थी किरदारों से मशहूर हुए.
कॉमेडी नाइट में गुत्थी के किरदार से काफी मशहूर हुए थे सुनील ग्रोवर, गुत्थी का किरदार उनकी जिंदगी में मील का पत्थर साबित हुआ. कॉमेडी की दुनिया में एक नया रेवोलुशन लेकर आए थे सुनील ग्रोवर अपने किरदार से.
कपिल शर्मा के शो मैं डॉक्टर गुलाटी का किरदार भी बेहद यादगार है, जब जब कपिल शर्मा के शो में डॉक्टर गुलाटी के एंट्री होती थी शो में चार चांद लग जाते थे. शाहरुख खान के साथ उनकी फिल्म के प्रमोशन के दौरान जिस तरह से सुनील ग्रोवर ने रंग दे तू मोहे गेरुआ” सॉन्ग पर परफॉर्म किया था उसको लोग आज तक नहीं भूले हैं.
सुनील ग्रोवर के चाहने वालों की कमी नहीं है और सभी की यही दुआ है कि अब उनकी तबीयत हमेशा अच्छी रहे और वह अपनी अदाकारी से सबको हमेशा हंसाते रहें.