Sunny Leone रो पड़ी अनुराग कश्यप के सेट पर अनुराग कश्यप की फिल्म की शूटिंग करते करते
Sunny Leone रो पड़ी अनुराग कश्यप के सेट पर |अनुराग कश्यप की फिल्म की शूटिंग करते करते सेट पर ही रो पड़ी सनी लियोनी आखिर ऐसा क्या हो गया अनुराग कश्यप के सेट पर उनकी आंखों से आंसू बहने लगे|
बिग बॉस से Sunny Leone का सफर शुरू हुआ हिंदुस्तान में और उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा जहां पर उनकी झोली में बहुत सारे हिट नंबर्स आए और एक वक्त ऐसा भी आया जब हर बड़ी फिल्म में सनी लियोन का एक स्पेशल नंबर होना जरूरी था लेकिन बाद में उनके डांस को नोरा फतेही ने रिप्लेस कर दिया| अब सनी की जगह नोरा फतेही के गाने आने लगे फिल्मों में|
जब बिग बॉस में सनी लियोन की एंट्री हुई तो उस वक्त हिंदुस्तान की जनता को सनी लियोनी के बारे में कोई खास जानकारी नहीं थी| बस उनको यह दिखा की एक बहुत ही खूबसूरत सी लड़की बिग बॉस में आई है| बिग बॉस में भी उनके सब दीवाने हो गए| उनकी खूबसूरती पर सब मर मिटे लेकिन सनी लियोनी सलमान खान पर फ़िदा थी| एक कंटेस्टेंट जो सनी लियोनी से दिल लगा बैठा था उसको सनी लियोन ने जवाब देते हुए कहा था कि वह उनके बारे में कुछ नहीं जानता इसलिए वह उनसे दिल लगा बैठा है|
सही बात है कि किसी को भी नहीं पता था कि सनी लियोन एक पोर्न स्टार हैं और उनकी पोर्न फिल्म्स काफी मशहूर थी विदेशों में |हिंदुस्तान की जनता ना के बराबर यह सब बातें जानती थी|
अपने आंसू संभाल नहीं सकी सनी लियोन
निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म में सनी लियोनी को एक अहम किरदार के लिए कास्ट किया है जोकि बहुत ही अलग तरीके का किरदार माना जा रहा है| जैसे कि आज तक सनी लियोनी हिंदी फिल्मों में करती आई हैं एक ग्लैमरस एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें हमेशा पेश किया गया लेकिन अनुराग कश्यप ने उन्हें बहुत डिफरेंट तरह का किरदार दिया है अपनी फिल्में मैं|
इस किरदार को पाकर सनी लियोन बहुत खुश थी लेकिन जब शूटिंग का लास्ट डे था उस दिन सनी लियोन अपने इमोशंस को रोक नहीं सकी और सेट पर ही उनकी आंखों से आंसू बहने लगे| इन आंसुओं में अनुराग कश्यप के लिए बहुत सारा शुक्रिया छुपा हुआ था| उनका मानना है कि उनकी छवि जिस तरह से बनाई गई है या उनका नाम आते ही लोगों के जहन में उनकी पोर्न इमेज आ जाती है और बॉलीवुड मेंबहुत सारा काम करने के बावजूद उनकी छवि अभी भी बदल नहीं सकी है लेकिन अनुराग कश्यप ने उनकी छवि को बदलने के लिए उन्हें बहुत ही अलग तरीके का किरदार दिया है निभाने को |जिसके लिए वह अनुराग कश्यप की बहुत ज्यादा शुक्रगुजार हैं|
इसी वजह से फिल्म की शूटिंग के आखरी दिन सनी लियोन इमोशंस को छुपा ना सकी और सबके सामने सेट पर ही रो पड़ी|