Skip to content

Nana Patekar के निशाने पर सनी या शाहरुख

Nana Patekar के निशाने पर सनी या शाहरुख हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान

Nana Patekar के निशाने पर सनी या शाहरुख हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नाना पाटेकर बहुत जमकर बरस रहे थे बिना किसी का नाम लिए लेकिन उनके निशाने पर दो में से एक स्टार था सनी देओल या शाहरुख खान/ इन दोनों में से एक के ऊपर नाना पाटेकर ने जमकर निशाना साधा /अपने दिल की भड़ास जमकर निकाली/

अपने बेबाक स्टेटमेंट के लिए काफी मशहूर है नाना पाटेकर/ जिस तरह के रोल फिल्मों में करते आए हैं रियल लाइफ में भी उनकी शख्सियत बहुत कुछ वैसी ही है/

बिना नाम लिए ही नाना पाटेकर ने कहना शुरू किया तो समझना थोड़ा सा मुश्किल हो रहा था कि आखिर नाना के निशाने पर कौन है शाहरुख खान है या सनी देओल हैं/

दो में से एक इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि नाना पाटेकर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह क्लियर कर दिया कि उन्होंने वह फिल्म देखी जिसका बोलबाला चल रहा है /आज हर तरफ उस फिल्म के चर्चे हैं/

Nana Patekar की नाराजगी की वजह क्या है

दो फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है उसमें से एक है शाहरुख खान की फिल्म जवान और दूसरी है सनी देओल की फिल्म ग़दर 2

नाना पाटेकर ने कहना शुरू किया कि वह फिल्म देखने के लिए पहुंचे पिक्चर हॉल में और उन्हें समझ नहीं आया कि आखिर वह यह फिल्म क्यों देख रहे हैं और इसमें ऐसा क्या है जो इतना बड़ा सक्सेस का झंडा गाढ़ रही है/नफरत पड़ोस रही थी  वह फिल्म/

आगे और तीखे बाण छोड़ते हुए नाना पाटेकर ने कहा कि अगर मैं अपने लड़के के लिए फिल्म बनाऊं और 10 फिल्में बनाऊं  तो धीरे-धीरे  दर्शक उसको एक्सेप्ट करने शुरू कर देंग/ उसकी खामियों धीरे-धीरे अच्छाइयां में बदलना शुरू हो जाएगी क्योंकि एक ही चीज को बार-बार परोसने से दर्शकों की आदत पड़ जाती है और वह उसको एक्सेप्ट कर लेते हैं/

अब नाना पाटेकर का आखिर हमला किस पर था / यकीनन शाहरुख खान की फिल्म जवान के लिए तो नहीं लग रहा था/ हां पूरा इशारा सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 की तरफ था/

सोशल मीडिया पर लोगों ने नाना पाटेकर की क्लास लगा रखी है/ नाना के लिए लिखा जा रहा है कि  अब इस उम्र में इनको काम नहीं मिल रहा / वेलकम की फ्रेंचाइजी से भी हटा दिया गया है इनको /इसलिए जली कटी सुन रहे हैं/