The Kerala story की रिलीज रोक पर सुप्रीम कोर्ट का इनकार/ द केरला स्टोरी फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार।
The Kerala story की रिलीज रोक पर सुप्रीम कोर्ट का इनकार/ द केरला स्टोरी फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार।कोर्ट ने कहा कि इस फ़िल्म को सेंसर बोर्ड से 24 अप्रैल को मंजूरी मिल चुकी है। केरला हाइकोर्ट फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिककर्ता को केरला हाइकोर्ट जाने को कहा।
वकील ने कहा कि हमने हाईकोर्ट चीफ जस्टिस के सामने मेंशन किया था। उन्होंने दूसरी बेंच के सामने भेजा, वो बेंच बैठी नहीं।सीजेआई ने कहा कि आप फिर हाईकोर्ट चीफ जस्टिस बेंच के सामने फिर मेंशन करते।
वकील ने कहा कि वो भी छुट्टी पर हैं।सीजेआई ने कहा एक्टिंग चीफ जस्टिस होंगे। कोई तो होगा। आप हाईकोर्ट जाये।वकील ने कहा कि आप इस मामले में हाईकोर्ट को निर्देश दें कि वह सुनवाई कर ले।वकील ने कहा कि आपने कहा था कि हम मामले की तात्काल देखने को एक बेंच गठित करने के लिए हाईकोर्ट से संपर्क कर सकते हैं। बेंच का गठन उनके द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा कि वे कल ही इस पर विचार कर सकते हैं।
The Kerala story 5 मई को रिलीज हो रही है
और इसके रिलीज करने पर रोक लगाने की भरसक कोशिश की जा रही है लेकिन याचिकाकर्ताओं को कोई कामयाबी नहीं मिल पा रही है क्योंकि जिस कोर्ट में भी याचिकाकर्ता अपनी बात रखना चाह रहे हैं उन्हें कहीं से भी कामयाबी नहीं मिल पा रही/ याचिकाकर्ता का मानना है कि यह फिल्म रिलीज ना की जाए क्योंकि इसके रिलीज होने से नफरतों का बाजार गर्म हो जाएगा और माइनॉरिटी के खिलाफ लोगों के दिलों में और दिमाग में जहर दौड़ने लगेगा क्योंकि इसमें माइनारटीज को गलत अंदाज से पेश किया गया है जिसकी वजह से इसके रिलीज होने पर देश का माहौल खराब होने का अंदेशा है/
3 मई को सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील ने याचिकाकर्ताओं की तरफ से अपनी बात रखी थी
जिसमें उन्होंने द केरल स्टोरी के रिलीज पर रोक लगाने की बात कही थी सुप्रीम कोर्ट से/ फिल्म के खिलाफ दो याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई थी जमीयत उलेमा हिंद और पत्रकार कुर्बान अली ने यह याचिका दाखिल की थी उन्होंने इस फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की गुजारिश की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया /सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को हाई कोर्ट जाने को कहा था और साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से जल्द सुनवाई करने को भी कहा था/
याचिककर्ता के मुताबिक फिल्म द केरला स्टोरी में ब्रेन वॉश, लव जिहाद, हिजाब और इसिस जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। दावा किया गया है कि यह केरल की उन 32 हजार लापता लड़कियों की कहानी है, जिनका ब्रेनवॉश करके पहले उन्हें इस्लाम कबूल करने पर मजबूर किया गया और बाद में ISIS आतंकवादी बना दिया गया।
यह फिल्म विपुल अमृतलाल शाह ने बनाई है जो कि अभी तक ज्यादातर लव स्टोरीज बनाते आए हैं /उनकी फिल्मों में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ काफी बार नजर आए हैं एक साथ लेकिन उन्होंने अपना ट्रैक बदल कर लव स्टोरी की जगह एक ऐसी स्टोरी का चयन किया जिस पर कंट्रोवर्सी हो रही है माना यह जा रहा है कि यह फिल्म भी एक प्रोपेगेंडा के तहत बनाई गई है/ कुछ आंकड़े कहते हैं कि केरल में तीन कैसे सामने आए थे जिनको बढ़ाकर 32000 बना दिया गया लेकिन इनमें कितनी सच्चाई है और फिल्म में क्या परोसा गया है यह तो फिल्म देख कर ही पता चलेगा/