सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल हुए अलग 3 साल पुराना रिश्ता टूटा..
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल हुए अलग.. 3 साल पुराना रिश्ता टूटा सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल पिछले 3 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.. एक दूसरे के प्यार में थे और एक दूसरे के साथ ही नजर आते थे.. सोशल मीडिया पर भी कई बार दोनों ने अपनी फोटोग्राफ शेयर की.. पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर खबर चल रही थी, कि सुष्मिता और रोहमन के बीच का रिश्ता खत्म हो चुका है लेकिन पहले तो वह सिर्फ rumour हुआ करती थी लेकिन इस बार खुद सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की जिसमें रोहमन के साथ उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा “we began as friends , we remain friends ! The relationship was long over..the love remains!
रोहमन से कैसे शुरू हुआ सुष्मिता का अफेयर..
रोहमन शॉल से कैसे शुरू हुआ सुष्मिता का अफेयर.. रोहमन शॉल और सुष्मिता कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे. रोहमन शॉल पेशे से मॉडल है और सुष्मिता तो मॉडलिंग की दुनिया की बेताज बादशाह रही है.. अट्रैक्शन होना लाजमी था.. सुष्मिता अट्रैक्ट हुई और धीरे-धीरे दोनों की विचार मिलने लगे और दोनों ने एक दूसरे के साथ डेट करना शुरू कर दिया.. रोहमन ने इस साल के शुरू में एक न्यूज़पेपर को इंटरव्यू के दौरान कहा था सुष्मिता इंसान नहीं बल्कि एक vibe है ..सुष्मिता की शान में आगे कहां कि वह उनको समझने में थोड़ा वक्त लगता है ,
लेकिन एक बार अगर उनको कोई समझ ले तो पता चलेगा कि उनके जैसा खूबसूरत इंसान कोई नहीं और उनकी सोच बेहद खूबसूरत है.. रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन का रिश्ता 3 साल तक चला.. ऐसा लग रहा था कि यह रिश्ता आगे भी चलेगा लेकिन हर रिश्ते की एक तय सीमा होती है और शायद सुष्मिता और रोहमन के रिश्ते की सीमा 3 साल तक ही थी..
सुष्मिता के पहले भी हुए हैं कई अफेयर्स..
सुष्मिता सेन के पहले भी कई अफेयर्स हुए हैं.. जिनमें बहुत ज्यादा नाम जुड़ा डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ.. विक्रम भट्ट के साथ सुष्मिता सेन का अफेयर काफी सालों तक चला दोनों ही एक दूसरे के प्यार में थे..
विक्रम भट्ट से जब रिश्ता टूटा सुष्मिता सेन का तो उसके बाद सुष्मिता की जिंदगी में रणदीप हुड्डा आ गए.. , सुष्मिता सेन का और रणदीप हुड्डा का अफेयर काफी लंबा चला.. दोनों का रिलेशन पब्लिकली था.. हर किसी के सामने दोनों एक दूसरे के साथ आते जाते.. दोनों ने अपने रिलेशन को छुपाया नहीं था.. जिस वक्त रणदीप हुड्डा और सुष्मिता का अफेयर चल रहा था उस वक्त रणदीप हुड्डा इंडस्ट्री में स्ट्रगल ही कर रहे थे और सुष्मिता सेन तो सुष्मिता सेन थी उस वक्त भी.