Swara Bhaskar husband Fahad Ahmad की हार पर उनकी पत्नी स्वरा भास्कर ने उठाए सवाल |कहा अचानक से खेल कैसे बदल गया|
mumbai Anushakti nagar से विधानसभा सीट पर मशहूर फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद इलेक्शन लड़ रहे थे और उनके अपोजिट NCP नेता Nawab malik की बेटी Sana Malik खड़ी थी|
दोनों की जबरदस्त टक्कर नजर आ रही थी लेकिन अचानक से देखते देखते फहद अहमद के हाथ से बाजी निकल गई और सना मलिक जीत गई|अपने हस्बैंड की हार पर स्वरा भास्कर ने ट्वीट करके अपना गुस्सा जताया|
उन्होंने EVM पर कई सवाल खड़े कर दिए उन्होंने लिखा की विधान सभा सीट पर फहद अहमद जो लीड कर रहे थे लेकिन अचानक से 99% बैटरी चार्ज EVMs ओपन होते हैं और बीजेपी सपोर्टेड NCP Ajit Pawar के कैंडिडेट सना मलिक जितना शुरू कर देती हैं|
Swara bhaskar ने 16 ,17 ,18 और 19 में राउंड पर सवाल उठाए |उनके मुताबिक आखिरी के राउंड में EVM का खेल खेला गया है और EVM के जरिए ही Sana Malik को जिताया गया है|
स्वरा भास्कर जमकर troll हो रही है सोशल मीडिया पर ”Swara Bhaskar husband Fahad Ahmad”
Swara bhaskar के पति फहद अहमद जैसे ही अनु शक्ति नगर विधानसभा सीट पर हारे और स्वरा भास्कर का ट्वीट बस बहुत था उनको ट्रोल करने के लिए| social media पर trollers ने जमकर Swara bhaskar को ट्रोल करना शुरू कर दिया है|
पिछले कुछ दिनों से स्वरा भास्कर वैसे भी काफी सुर्खियों में थी जहां पर उनकी एक तस्वीर जिसको लेकर काफी ज्यादा चर्चा चल रही थी की ,शादी से पहले स्वरा भास्कर कैसी थी और शादी के बाद कैसी हो गई हैं|
body shaming को लेकर ट्रोल किया जा रहा था | स्वरा भास्कर को बहुत सारे कंपैरिजन हो रहे थे पुरानी तस्वीरों से और नई तस्वीर से |जाहिर हैं स्वरा भास्कर को ईन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन पति की हार से उनको फर्क जरूर पड़ा होगा क्योंकि उन्हें काफी उम्मीद थी कि उनके पति Anushakti nagar विधानसभा से सीट जीत जाएंगे लेकिन उनकी हार ने यकीनन कहीं ना कहीं स्वरा भास्कर को आहत किया होगा|
For more news please CLICK
Kumbaba su kaçak tespiti Bu kadar hassas tespit yapan bir firma daha önce görmemiştim. https://metaearning.pro/ustaelektrikci
Pingback: Navjot Singh Sidhu Cancer - Navjot singh Sidhu cancer cure claim