Skip to content

तापसी पन्नू की बदसलूकी मीडिया से

तापसी पन्नू की बदसलूकी मीडिया से दिखाया खूब एटीट्यूड मीडिया को

तापसी पन्नू की बदसलूकी मीडिया से दिखाया खूब एटीट्यूड मीडिया को अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान|

अपनी एक्टिंग से तापसी पन्नू ने जल्द बॉलीवुड में अपना एक ऊंचा मुकाम बना लिया है |फिल्म पिंक से तापसी पन्नू की एक्टिंग को लोगों ने ज्यादा रिकॉग्नाइज किया और फिर उसके बाद उनकी लगातार कई फिल्में हिट साबित हुई जिसमें थप्पड़ भी शामिल है| इस फिल्म में भी उनके एक्टिंग को काफी सराहा गया था |मीडिया ने जमकर तापसी की तारीफें की थी और अब उसी मीडिया को तापसी एटीट्यूड दिखाती नजर आई|

जल्द तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा रिलीज होने वाली है और इस फिल्म के प्रमोशन के लिए तापसी काफी मेहनत कर रही हैं| खास बात यह है कि हर फिल्म का प्रमोशन हर एक्टर मीडिया के साथ ही करता है क्योंकि बिना मीडिया के तो प्रमोशन हो ही नहीं सकता लेकिन जो मीडिया इन्हें पूरी दुनिया में प्रचलित करता है उसी को एटीट्यूट दिखा रही थी तापसी|

2 घंटे तक मीडिया इंतजार करती रही तापसी का

फिल्म दोबारा के प्रमोशन के लिए तापसी पन्नू को एक इवेंट पर पहुंचना था फोटोग्राफर इवेंट वेन्यू के बाहर ही तापसी का इंतजार कर रहे थे| तकरीबन 2 घंटे तक वह लोग इंतजार करते रहे तापसी का जिससे उनकी तस्वीरें कैमरे में कैद कर सकें और सोशल मीडिया पर उसको प्रचलित कर सकें|

2 घंटे के इंतजार के बाद तापसी जब वे venue पर पहुंची तो उन्हें फोटोग्राफर ने रुकने के लिए कहा और कैमरे पर pose देने के लिए विनती की लेकिन तापसी अपनी धुन में चलती रही |पीछे कैमरा पर्सन चिल्लाते रहे तापसी रुक जाइए एक फोटो दीजिए लेकिन ताप्सी पन्नू ऐसे चल रही थी सब को इग्नोर करके कि जैसे उनके कान में फोटोग्राफर की आवाज ही नहीं पड़ रही |फोटोग्राफर पीछे से चिल्लाते रहे तापसी रुक जाइए लेकिन किसी की आवाज भी उनके कानों तक नहीं पहुंच रही थी| सब को इग्नोर करती हुई tapsee से चली जा रही थी|

फोटोग्राफर ने कहां भी 2 घंटे से इंतजार कर रहे हैं फिर भी सब को इग्नोर कर दिया और जब venue पर फोटोग्राफर से मिलना हुआ और जब फोटोग्राफर ने अपनी नाराजगी जताई की वह चिल्ला रहे थे रुकने के लिए तब भी आप नहीं  रुकी इस पर तापसी उल्टा नाराज होते हुए फोटोग्राफर पर चड़ गई कि वह बदतमीज से बात कर रहे हैं|

अपनी नाराजगी जताते हुए तापसी ने फोटोग्राफर से कहा कि हमेशा स्टार ही गलत होते हैं

आप लोग सही होते हैं और उस के बाद में जिस अंदाज से तापसी ने फोटोग्राफर से फोटो खींचने के लिए कहा वहां भी उनका एटीट्यूड शो कर रहा था|

फोटोग्राफर से उलझना कई बार कई स्टार्स को भारी पड़ चुका है जिसमें अमिताभ बच्चन जैसी बड़ी शख्सियत का नाम भी शामिल है जिन्होंने बाद में खुद मीडिया  फोटोग्राफर से appologise किया था श्रद्धा कपूर ने भी apologise किया था क्योंकि स्टार्स को पता है कि मीडिया के जरिए वह अपनी बात, अपनी फिल्म का प्रमोशन दुनिया तक पहुंचाते हैं|