Skip to content

तमन्ना भाटिया वडा पाव खाती नजर आई

तमन्ना भाटिया वडा पाव खाती नजर आई  मुंबई की सड़कों पर.

तमन्ना भाटिया वड़ा पाव खाती नजर आई मुंबई की सड़कों पर ,साथ में थे डायरेक्टर मधुर भंडारकर भी वडा पाव के मजे लेते दिखाई दिए.

मधुर भंडारकर की फिल्म बबली बाउंसर में तमन्ना भाटिया main लीड कर रही हैं और इस फिल्म का आखिरी शेड्यूल शुरू हो चुका है और शेड्यूल के शुरू होने पर मधुर भंडारकर तमन्ना भाटिया को वडापाव खिलाने मुंबई के एक फेमस वडापाव स्टॉल पर पहुंचे.. जहां पर दोनों ने वड़ापाव लेकर एक वीडियो बनाया जिसमें तमन्ना भाटिया बता रही है कि मधुर भंडारकर क्यों उनको वडापाव खिलाने लाए हैं.

दरअसल फिल्म बबली बाउंसर के लिए तमन्ना भाटिया को काफी डाइटिंग करनी पड़ रही थी और इसी के चलते उनका जंक फूड बंद था लेकिन आज मधुर भंडारकर अचानक से मेहरबान हुए अपनी एक्टर्स पर और वह खुद उन्हें अपनी कार में बैठा कर वडापाव खिलाने लाए.. इसके लिए तमन्ना भाटिया काफी शुक्रगुजार थी मधुर भंडारकर की आखिर उन्होंने इजाजत दे दी जंक फूड खाने की और कहते हैं कि जंक फूड में वडापाव से अच्छा मुंबई वासियों के लिए कुछ नहीं हो सकता.

फीमेल ओरिएंटेड फिल्म है बबली बंसल

मधुर भंडारकर शुरू से ही फीमेल ओरिएंटेड फिल्में बनाने में माहिर है, अभी तक ज्यादातर फीमेल ओरिएंटेड फिल्में ही बनाई है और सब की सब हिट है

चाहे वह चांदनी बार हो,  सत्ता, फैशन, हीरोइन .. यह तमाम फिल्में अपने में मील का पत्थर है.. खास बात यह है कि इन फिल्मों को करने से एक्ट्रेसेस की जिंदगी में भी एक नया मोड़ आया ..चांदनी बार के लिए तब्बू को नेशनल अवार्ड मिला.. फैशन और हीरोइन के लिए प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर को बहुत सराहा गया.

बबली बाउंसर एक फीमेल बाउंसर की कहानी है और ऐसी कहानी अभी तक किसी ने भी एक्सप्लोर नहीं की है और इस कैरेक्टर को सुनते ही तमन्ना भाटिया ने तय कर लिया था कि वही करैक्टर करेंगे, एक नया करैक्टर है और  फीमेल बाउंसर अभी तक जल्दी देखने नहीं मिलती है.. बबली बाउंसर का करैक्टर कई शेड्स लिए हुए हैं जिसमें कॉमिक शेड भी नजर आएगा..

इस कैरेक्टर के लिए तमन्ना भाटिया ने अपनी बॉडी पर काफी मेहनत की है.. जिम में जाकर उन्होंने वेटलिफ्टिंग की है, जोकि उनके कैरेक्टर की डिमांड थी स्ट्रांग दिखना.तमन्ना भाटिया खुश हैं कि उन्हें मधुर भंडारकर के साथ काम करने का मौका मिला है.. बॉलीवुड में अभी तक तमन्ना  ने कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं दी है या यूं भी कह सकते हैं कि अभी तक जितनी फिल्में तमन्ना ने की है उनमें कुछ भी खास करने को नहीं था उनके लिए.

लेकिन साउथ में तमन्ना ने कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं जिनमें बाहुबली, बाहुबली 2 और सिटी मार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म शामिल है.