Skip to content

तनुश्री दत्ता ने तोड़ी चुप्पी बोली सुसाइड नहीं करूंगी

तनुश्री दत्ता ने तोड़ी चुप्पी बोली सुसाइड नहीं करूंगी एक बार फिर बॉलीवुड पर साधा निशाना बताया हैरेस कर रहा है बॉलीवुड उन्हें

तनुश्री दत्ता ने तोड़ी चुप्पी बोली सुसाइड नहीं करूंगी एक बार फिर बॉलीवुड पर साधा निशाना बताया हैरेस कर रहा है बॉलीवुड उन्हें लेकिन वह हार नहीं मानने वाली|

सोशल मीडिया पर तनुश्री दत्ता ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि उन्हें एक बार फिर से बॉलीवुड परेशान कर रहा है लेकिन वह हार नहीं मानेगी और ना ही सुसाइड करके मरेंगी|

उन्होंने लिखा कि किस तरह से उनके घर पर मेड को रखा गया जो कि एक सोची समझी साजिश थी और वह मेड उन्हें पानी में कुछ ऐसी मेडिसिन मिला कर दे रही थी जिससे उनकी तबीयत खराब हो रही थी| इस बात के लिए उन्होंने बॉलीवुड को निशाने पर लिया की यह सब उन लोगों का किया धरा है जिनको उन्होंने expose किया है खासतौर से मी टू कैंपेन में और एनजीओ करप्शन में|

तनुश्री दत्ता ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्हें पहले भी जान से मारने की कोशिश की गई जब उनकी कार के ब्रेक फेल कर दिए गए  जिसमें वह बाल-बाल बची|

तनुश्री ने अपना इंटेंशन साफ बता दिया कि वह ना किसी से डरने वाली हैं और ना ही जगह छोड़कर कहीं और जाने वाली है वह यही रहेंगी और अपनी जिंदगी सांवारेगी बिना किसी से डरे हुए|

मी टू कैंपियन से मचाई थी हलचल बॉलीवुड में

तनुश्री दत्ता ने me too कैंपियन से बॉलीवुड में हलचल मचा दी थी |इसके बाद बहुत सारी एक्ट्रेसेस ने हिम्मत की थी सामने आने की और बहुत से लोगों की कलई खोली थी| जिसके बाद काफी रिएक्शन आए थे पूरे हिंदुस्तान से|

डायरेक्टर साजिद खान का कैरियर भी मी टू के चलते खत्म हो गया| वह हाउसफुल 3 डायरेक्ट करने वाले थे लेकिन मी टू कैंपेन में फंसने के बाद सभी एक्टर्स ने और producers ने साजिद खान के साथ काम करने से मना कर दिया और उसके बाद से साजिद खान को किसी ने भी कोई फिल्म ऑफर नहीं कि डायरेक्ट करने के लिए|

तनुश्री दत्ता ने मी टू कैंपियन के जरिए नाना पाटेकर पर निशाना साधा था उन्होंने बताया था कि जब वह हॉर्न ओके प्लीज कर रही थी नाना पाटेकर के साथ तब किस तरह से उन्हें हैरेस किया गया था|

उन्होंने बॉलीवुड पर इल्जाम लगाया था कि उन्हें बॉलीवुड के camps के चलते काम नहीं मिल रहा उन्होंने 2010 में फिल्म की थीअपार्टमेंट लेकिन उसके बाद तनुश्री दत्ता को फिल्मों में नहीं देखा गया लेकिन एक बार फिर तनुश्री दत्ता पूरी तैयारी के साथ एक्टिंग की दुनिया में लौटने की कोशिश कर रही हैं और देखना होगा कि उनकी कोशिश कितनी कामयाब होती है|