Skip to content

कुत्तों का आतंक हर कोई परेशान

कुत्तों का आतंक हर कोई परेशान डिलीवरी ब्वॉय पर कुत्ते ने फिर किया हमला

कुत्तों का आतंक हर कोई परेशान डिलीवरी ब्वॉय पर कुत्ते ने फिर किया हमला तीसरी मंजिल से कूदा डिलीवरी ब्वॉय अपनी जान बचाने के लिए और पहुंच गया अस्पताल/हैदाराबाद शहर में एक डिलीवरी बॉय पर कुत्ते द्वारा हमला करने की एक और घटना सामने आई।रविवार को रायदुर्गम पुलिस स्टेशन क्षेत्र में स्थित मणिकोंडा इलाके के पंचवटी कॉलोनी में एक बिल्डिंग में अमेज़न डिलीवरी बॉय इलियास कथित तौर पर ऑनलाइन ऑर्डर किए गए गद्दे की डिलीवरी करने तीसरी मंजिल गया था और अचानक उनका एक पालतू कुत्ता डिलीवरी बॉय की तरफ दौड़ता है जिसकीके वजह से  इलियास बहुत डर जाता है और इसी डर में कुत्ते से बचने के लिए वहां की दीवार पर चढ़कर तीसरी मंजिल से नीचे कूद जाता है/

डिलीवरी ब्वॉय तीसरी मंजिल से गिरकर कूदकर अपनी जान बचाने के चक्कर में बुरी तरह घायल हो गया जिसके बाद सोसाइटी के लोगों ने एंबुलेंस को फोन करकेउसको अस्पताल भिजवाया जहां पर बताया जा रहा है की उसकी जान खतरे से बाहर है लेकिन उसे काफी चोटें आई हैं/ दुर्गम पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और तहकीकात शुरू कर दी है/

यह पहली बार नहीं है जब एक डिलीवरी बॉय कुत्ते के हमले का शिकार हुआ हो। इसी साल जनवरी में, एक स्विगी डिलीवरी बॉय पर भी एक कुत्ते ने हमला किया था और वह बचने के लिए तीसरी मंजिल से कूद गया था जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और उसकी जान चली गई थी।

तकरीबन 14 लोगों पर हमला किया

तेलंगाना के नवादा महबूबाबाद जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां पर कुत्तों ने कई लोगों पर हमला किया जिनमें बच्चे भी शामिल हैं और इस  हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए बताया जा रहा है कि आनेपूरन गांव में आवारा कुत्तों ने तकरीबन 14 लोगों पर हमला किया और यह हमला बहुत खतरनाक था जिसमें कईलोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और दूसरे लोगों को अस्पताल में इलाज कराना पड़ रहा है/

आवारा कुत्ते सिर्फ इलाके में लोगों को नहीं बल्कि वहां मौजूद पशु पर भी हमला कर रहे हैं उन्हें भी घायल कर रहे हैं और लोगों पर भी ऐसा /हमला कर रहे हैं कि उन्हें अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है/ वहां मौजूद लोगों का दर्द काफी बढ़ चुका है आवारा कुत्तों को लेकर/ दुविधा यह भी है कि अगर नगर पालिका कोई भी स्टेप लेती है कुत्तों को मारती है तो कई संगठन जो पशु प्रेमी के नाम से मशहूर रहते हैं वह सामने आ जाते हैं विरोध करने के लिए और सरकार के खिलाफ अदालत पहुंच जाते हैं इसी दुविधा में आम जनता पिस रही है/