फिल्म इंडस्ट्री पर फिर मंडराए खतरे के बादल.. दिल्ली में सिनेमा हॉल बंद होने के चलते..
फिल्म इंडस्ट्री जो कि धीरे-धीरे अपने पैरों का पर फिर से खड़ी होना शुरू हुई थी.. एक बार फिर लड़खड़ाने लगी है.. फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं.. दिल्ली में सिनेमा हॉल पूरी तरह बंद कर दिए गए कोरोना के नएवेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते केसेस को देखते हुए..
सरकार के फैसले से फिल्म इंडस्ट्री काफी दुखी हुई है.. उसका मानना है कि सरकार को अपने इस फैसले पर सोचना चाहिए.. सरकार के इस फैसले से फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर बैकफुट पर खड़ी हो गई है.. फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से सुझाव आ रहे हैं सरकार के लिए.. उनका मानना है कि दिल्ली में डबल वैक्सीनेशन,50% केपेसिटी के साथ ही लोगों को अलाव करें थिएटर्स में जाने के लिए ना कि थियेटर्स बंद कर दिए जाएं..
एनसीआर और दूसरी जगह पर थिएटर खुले हुए हैं.. जिसकी वजह से दिल्ली की पब्लिक दिल्ली छोड़कर फिल्म देखने वहां जा रही है.. जबकि फिल्म इंडस्ट्री की निगाह में दिसंबर का आखिरी हफ्ता छुट्टियां से भरा होता है और फिल्मों के लिए बहुत खुखुशगवार होता है.. ऐसे में दिल्ली में थियेटर्स का बंद होना भारी नुकसान लेकर आएगा फिल्म इंडस्ट्री के लिए.. जहां पर आने वाली बहुत बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है..
रिलीज होने वाली फिल्मों पर पड़ेगा बंद का असर..
रिलीज होने वाली फिल्मों पर पड़ेगा बंद का जबरदस्त असर.. शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी जो कि. 31 दिसंबर को रिलीज हो रही थी पोस्टपोन कर दी गई.. 7 जनवरी को राजामौली की RRR रिलीज के लिए तैयार हैं ,जिसमें अजय देवगन, एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट जैसे कलाकार मौजूद हैं.. इसकी रिलीज पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं..
21 जनवरी को अक्षय कुमार और मानुषी चिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज रिलीज के लिए तैयार हैं ..उसकी रिलीज पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.. जिस तरह से थियेटर्स बंद हो रहे हैं उसका सीधा असर फिल्मों के रिलीज पर ,उसके कलेक्शन पर जाएगा, क्योंकि एक बार फिल्म की पब्लिसिटी शुरू हो जाती है तो उस पर अच्छा खर्चा आता है और अगर फिल्म पोस्टपोन होती है तो वह खर्चा पब्लिसिटी का डबल हो जाता है.. महाराष्ट्र के बाद दिल्ली टेरिटरी दूसरे नंबर पर आती है फिल्मों के कलेक्शन को लेकर..
पब्लिक वापस लौटी थी थियेटर्स में..
फिल्म सूर्यवंशी के साथ पब्लिक वापस थिएटर में लौटी थी.. एक बार फिर पब्लिक ने अपना इंटरेस्ट दिखाया था थियेटर्स में जाने के लिए.. सलमान खान की फिल्म अंतिम ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी..फिल्म 83 की भी कमाई अच्छी चल रही थी और सारे रिकॉर्ड तोड़े spider-man.. no way home ने जिस ने लगभग हिंदुस्तान में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ कमा लिए हैं.. इन सब बातों से फिल्म इंडस्ट्री ने राहत की सांस ली थी लेकिन कोविड-19 के बढ़ते केसेस ने आम जनता के साथ साथ फिल्म इंडस्ट्री की भी नींदे उड़ा दी है क्योंकि बड़े बजट की फिल्में जो रुकी हुई थी थियेटर रिलीज के लिए एक बार फिर लॉकडाउन जैसे बड़े खतरे को भाप रही हैं..