बच्चन परिवार की बहू रानी बनने वाली थी ऐश्वर्या नहीं| रानी मुखर्जी से होने वाली थी अभिषेक बच्चन की शादी|
बच्चन परिवार की बहू रानी बनने वाली थी ऐश्वर्या नहीं| रानी मुखर्जी से होने वाली थी अभिषेक बच्चन की शादी हर कोई पसंद करने लगा था रानी को बच्चन परिवार में|
फिल्म बंटी और बबली की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी के बीच काफी करीबीया आ गई थी| दोनों ही एक दूसरे को काफी पसंद करने लगे थे लेकिन इसी बीच ऐश्वर्या राय के साथ भी अभिषेक बच्चन के करीब होने की खबरें आम होने लगी थी| लोग कंफ्यूज थे बच्चन परिवार की बहू रानी बनेगी या ऐश्वर्या|
खास बात यह थी कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दोनों ही रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय को बराबर से इज्जत दे रहे थे| दोनों को ही बराबर से पसंद कर रहे थे| इसलिए कंफ्यूजन और बढ़ गया था, करीबी जानकारों का समझना मुश्किल हो रहा था कि आखिर किसके नसीब में है बच्चन परिवार की बहू बनना क्योंकि रानी और ऐश्वर्या दोनों ही अभिषेक में बहुत इंटरेस्ट दिखा रही थी|
बंटी और बबली के प्रीमियर के वक्त जोकि अंधेरी के एक मल्टीप्लेक्स में हुआ था, जहां पर ऐश्वर्या राय भी पहुंची थी, रानी मुखर्जी भी पहुंची थी और खास बात यह है कि इस के प्रीमियर पर सलमान खान भी पहुंचे थे| रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय दोनों ने ही अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ काफी फोटो खिंचाई थी |बच्चन परिवार के साथ दोनों ही घुली मिली नजर आ रही थी प्रीमियर पर| एक बार फिर सब का कन्फ्यूजन पड़ बढ़ गया था कि आखिर किसको बच्चन परिवार अपने घर की बहू बनाएगा क्योंकि ऐश्वर्या और रानी दोनों को ही बराबर की तवज्जो मिल रही थी प्रीमियर पर|
बच्चन परिवार की बहु बनना हर कोई चाहता था
अमिताभ बच्चन ,ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी दोनों को ही पसंद करते थे बहु बनाने के लिए लेकिन उन्होंने आखिरी फैसला अभिषेक बच्चन पर छोड़ रखा था| अभिषेक जिसके साथ अपनी शादी की इच्छा जताते परिवार की खुशी उसी में शामिल हो जाती |
उस दौरान अमिताभ बच्चन ने रानी मुखर्जी के साथ फिल्म ब्लैक की थी और रानी मुखर्जी अमिताभ बच्चन को पा कह कर बुलाने लगी थी उस दौरान| Film black को बहुत सारे अवॉर्ड्स मिले थे जिसकी वजह से रानी मुखर्जी बच्चन परिवार की और भी करीब आ गई थी|
फिल्म guru के दौरान अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था
फिल्म guru की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों साथ में थे और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिषेक ने ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज किया| ऐश्वर्या ने थोड़ा वक्त लिया अभिषेक के प्रपोजल पर हामी भरने के लिए लेकिन इस बीच अभिषेक ने सबसे पहले अपने पिता अमिताभ बच्चन को फोन करके बताया कि उन्होंने ऐश्वर्या राय को शादी के लिए प्रपोज किया है जिस पर अमिताभ बच्चन काफी खुश हुए थे|
ऐश्वर्या ने अभिषेक के शादी के प्रपोजल पर 1 दिन बाद ही अपनी रजामंदी दे दी थी और इस तरह से सारे कयासों पर विराम लग गया कि अभिषेक की शादी ऐश्वर्या से होगी या रानी मुखर्जी से|
रानी मुखर्जी का दिल काफी दुखा थाlजब उनकी शादी अभिषेक से नहीं हो सकी, काफी नाराज हुई थी रानी बच्चन परिवार से उस वक्त लेकिन बाद में रानी की जिंदगी में आदित्य चोपड़ा आ गए और रानी की जिंदगी आदित्य के साथ सेटल हो गई|
करिश्मा कपूर से इंगेजमेंट होकर टूटी थी
अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर के बीच गहरा प्यार था| दोनों ही एक दूसरे को बहुत चाहते थे और बात शादी तक पहुंच चुकी थी| करिश्मा और अभिषेक की सगाई भी हो चुकी थी लेकिन दोनों की सगाई अचानक से टूट गई|
वजह क्या है इसका अभी तक किसी को भी पता नहीं है| असली वजह सिर्फ बच्चन परिवार और कपूर परिवार को ही पता है| वैसे तो बहुत कयास लगाए गए की करिश्मा और अभिषेक की सगाई के टूटने के पीछे लेकिन सगाई के टूटने की सच्चाई सिर्फ दोनों परिवार को ही पता है| बाहर किसी भी व्यक्ति को इसके बारे में मालूम नहीं चला है आज तक|