Salman Khan की नजर में रोजेदार की अहमियत क्या है
Salman Khan की नजर में रोजेदार की अहमियत क्या है/क्या हुआ जब एक रोजेदार के साथ सलमान मुलाकात कर रहे थे और जब उन्हें पता चला जिससे वह बात कर रहे हैं वह रोजे से है/
मैन ऑफ गोल्डन हार्ट के नाम से भी सलमान खान को पुकारा जाता है /उनके दिल का दायरा इतना बड़ा है कि अंदाजा लगाना नामुमकिन बात है/
अक्सर सलमान खान को रोजा इफ्तार पार्टी में देखा गया है यह कह पाना सही नहीं होगा कि वह रोजा रखते हैं या नहीं रखते यह तो उनके और अल्लाह के बीच की बात है लेकिन Salman Khan रोजेदार की बेहद इज्जत करते हैं/ यह बात साबित हुई जब सीनियर इंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट इम्तियाज अजीम ने अपना एक किस्सा शेयर किया हमारे साथ/
बात फिल्म बॉडीगार्ड के रिलीज से पहले की है
आमतौर पर सलमान खान की फिल्में ईद पर रिलीज होती हैं और बड़ी कमाई करती हैं बॉक्स ऑफिस पर क्योंकि ईद का वक्त होता है और सलमान खान को देखने के लिए उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती है सिनेमाघरों की तरफ/
सीनियर एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट इम्तियाज अजीम ने बताया कि जब फिल्म बॉडीगार्ड रिलीज होने वाली थी और उसके प्रमोशनल इंटरव्यू चल रहे थे उस वक्त रोजे थे और इम्तियाज अजीम भी रोजे से थे/
महबूब स्टूडियो में Salman Khan के इंटरव्यू थे
इफ्तार का वक्त हो रहा था और सलमान के इंटरव्यू शुरू होने वाले थे तभी इम्तियाज अजीम ने फिल्म के पीआर से रिक्वेस्ट की कि उनका इंटरव्यू पहले करा दें क्योंकि रोजे का वक्त हो रहा है उन्हें रोजा खोलना होगा /वैसे उनका नंबर तीसरा था लेकिन पीआर ने Salman Khanको बताया कि इम्तियाज का इंटरव्यू पहले कर ले क्योंकि वह रोजे से हैं वैसे उसका नंबर तीसरा है लेकिन उन्हें इफ्तार के लिए निकलना है/
Salman Khan आए और उनका इंटरव्यू शुरू हुआ इम्तियाज अजीमम के साथ/ इम्तियाज को एहसास भी नहीं था कि सलमान खान को पता है कि वह रोजे से हैं/ इंटरव्यू पूरा चलता गया और सलमान ने बहुत अच्छा इंटरव्यू दिया /
इंटरव्यू जब खत्म हो गया तो सलमान ने उठने से पहले इम्तियाज अजीम से कहा कि बाहर इफ्तारी का इंतजाम है इफ्तार करके ही जाना/ इम्तियाज अजीम बताते हैं कि उनके लिए सरप्राइस था कि सलमान खान को पता है कि वह रोजे से हैं उन्होंने मना भी किया लेकिन सलमान ने कहा नहीं रोजा खोल कर ही जाना/
इम्तियाज अजीम Salman Khanका शुक्रिया अदा करते हुएउठे /तभीउनके पास Salman Khan के स्टाफ के कुछ लोग आ गए और वह इम्तियाज अजीम को अपने साथ लेकर बाहर गए /बाहर उन्होंने देखा कि सलमान खान की वैनिटी वैन के बाहर सलमान खान की टेबल जिस पर वह खाना खाते हैं/ यह नाश्ता करते हैं उनके निजी टेबल पर इफ्तारी सजी हुई है बहुत ही कम समय में सलमान खान ने बहुत सारी इफ्तारी मंगा ली थी इम्तियाज अजीम के लिए/
सलमान खान के इस जेस्चर से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सलमान की नजर में एक रोजेदार की क्या अहमियत है/