कपिल शर्मा शो बंद होगा जल्दी ऐसी खबरें बहुत तेजी से सामने आ रही है.
कपिल शर्मा शो बंद होगा ऐसी खबरें बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं, उसके पीछे वजह भी साफ नजर आ रही है यह हम आप आगे बताते हैं.
पिछले दिनों कपिल शर्मा शो काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा, जब बात सामने आई कि कपिल शर्मा ने कश्मीर फाइल्स को अपने शो में प्रमोट करने से मना कर दिया. इस बात को लेकर काफी हंगामा हुआ. लोगों ने जमकर अपनी नाराजगी जाहिर की सोशल मीडिया पर और शो को बॉयकॉट करने की भी अपील की गई सोशल मीडिया पर.
कपिल का शो यू तो कॉमेडी है लेकिन हर फिल्म की स्टार कास्ट ख्वाहिश रखती है कि उसकी फिल्म का प्रमोशन कपिल शर्मा शो पर जरूर हो और यही वजह है कि हर बड़े चेहरे कपिल के शो पर अपनी film को प्रमोट करते नजर आते हैं.
क्यों बंद हो रहा है शो
माना जा रहा है कि कपिल शर्मा ने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक फोटो साझा की थी जिसमें लिखा था कि वह अमेरिका और कनाडा के टूर पर जाने वाले हैं छुट्टियां बिताने के लिए, उस बात से मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आने लगी कि show बंद हो रहा है. माना यह भी जा रहा है कि कपिल शर्मा 1 महीने के लिए टूर पर निकल रहे हैं, जाहिर है जब एक महीना कपिल देश से बाहर रहेंगे तो show को कौन संभालेगा इस लिहाज से यह खबर और पक्की हो जाती है कि कपिल शर्मा शो बंद हो रहा है.
अभी यह साफ नहीं हुआ है कि यह शो कुछ दिनों के लिए बंद हो रहा है या हमेशा के लिए क्योंकि इससे पहले भी कई बार कपिल शर्मा ने ब्रेक लिया है और ब्रेक के बाद कपिल शर्मा शो वापस शुरू हुआ है.