The Miracle of Gadar जो कोई नहीं कर सका वह कर दिखाया
The Miracle of Gadar जो कोई नहीं कर सका वह कर दिखाया फिल्म इंडस्ट्री पिछले कई सालों से कई हिस्सों में बटी हुई नजर आ रही है फिल्म इंडस्ट्री पिछले कई सालों से कई हिस्सों में बटी हुई नजर आ रही है लेकिन गदर 2 ने वह कर दिखाया जो किसी ने नहीं सोचा था और शायद कोई कर भी ना पाता लेकिन ग़दर 2 की सक्सेस ने सबके दिल मिला दिए/
एक ही छत के नीचे आकर खड़ा हो गया पूरा बॉलीवुड/ सनी देओल ने ग़दर 2 की सक्सेस की कई पार्टियों की लेकिन सबसे धमाकेदार पार्टी उन्होंने सैटरडे की नाइट में रखी जहां पर उन्होंने पूरे बॉलीवुड को दावत दी खास बात यह है कि इस पार्टी में एक ही छत के नीचे तीनों खान नजर आए/
सबसे खास अट्रैक्शन था इस पार्टी का शाहरुख खान का आना
सनी देओल और शाहरुख खान की अनबन किसी से छुपी नहीं है जो की फिल्म डर के वक्त से चली आ रही है/फिल्म डर के रिलीज के बाद ही सनी देओल यश चोपड़ा और शाहरुख खान दोनों से काफी नाराज हो गए थे जिसके चलते सनी देओल ना तो यश चोपड़ा से मिलते थे और न हीं शाहरुख खान से मिलना पसंद करते थे/
शाहरुख खान और सनी देओल दोनों एक दूसरे को अवॉइड करते थे
Shahrukh Khan और Sunny Deol दोनों एक दूसरे को अवॉइड करते थे लेकिन ग़दर 2 की सक्सेस ने वह दूरियां भी मिटा दी /शाहरुख खान सनी देओल के बुलावे पर सारी कड़वाहट को भूलाकर सनी देओल को बधाई देने के लिए उनकी पार्टी में पहुंच गए/ जबकि शाहरुख खान उसी दिन बाहर से अपने फिल्म के प्रमोशन करके लौटे थे लेकिन सनी देओल की पार्टी में शामिल होने के लिए उन्होंने जरा भी वक्त नहीं दिया और सीधे सनी देओल से मिलने उनको बधाई देने पहुंच गए/
शाहरुख खान को यू सामने पाकर सनी देओल भी काफी भावुक हो उठे /गले से लगा लिया शाहरुख खान को/ एक लंबे अरसे के बाद दोनों का मिलाप हुआ और फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह एक यादगार लम्हा था जहां पर पुरानी कड़वाहट भूल कर दो सुपरस्टार आपस में गले मिल रहे थे
ग़दर 2 की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान सलमान खान आमिर खान संजय दत्त जैसे तमाम नामी चेहरे दिखाई दे रहे थेऔर यह पहली बार ऐसा था कि जब किसी फिल्म की सक्सेस को मनाने के लिए पूरा बॉलीवुड एक ही छत के नीचे पहुंचा होक्योंकि इससे पहले भी बहुत सारी फिल्मों की सक्सेस पार्टी बनाई गई है जिसमें आमिर खान की फिल्म गजनी थीउसके अलावाइसी साल शाहरुख खान की रिलीज हुई फिल्म पठान थी जिसने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़े थे लेकिन कभी भीऐसी सक्सेस पार्टी कहीं नहीं रखी गई जहां पर पूरे बॉलीवुड को एक ही छत के नीचे इकट्ठा किया गया हो लेकिन सनी देओल ने वह कर दिखाया सिर्फ दर्शकों का दिल जीत है बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री का दिल जीत लिया है