Skip to content

सलमान खान को धमकी देने वाला खुद डर रहा है

सलमान खान को धमकी देने वाला खुद डर रहा है लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने कहा

सलमान खान को धमकी देने वाला खुद डर रहा है लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने कहा थर्ड डिग्री टॉर्चर हो रहा है उसके क्लाइंट पर पुलिस द्वारा

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने पंजाब पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है| लॉरेंस बिश्नोई के वकील के मुताबिक लॉरेंस की रिमांड गलत तरीके से ली गई है| जब पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई की रिमांड ली उस वक्त उनके वकील मौजूद नहीं थे यानी कि लॉरेंस के वकील की अनुपस्थिति में उसका रिमांड लिया गया|

वकील विशाल चोपड़ा का कहना है कि पंजाब पुलिस कोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं कर रही है |उनके मुताबिक पंजाब पुलिस लॉरेंस को थर्ड डिग्री टॉर्चर कर रही है उसे मारा पीटा जा रहा है और अपनी तरफ से ही डॉक्टर को बुला कर अपने हिसाब से ही मनमाना मेडिकल करवा रही है| इस तरह के आरोप लॉरेंस बिश्नोई  के वकील पंजाब पुलिस पर लगा रहे हैं|

पंजाब पुलिस ने कोर्ट के सामने लॉरेंस बिश्नोई की रिमांड  लेने पर कई बातें रखी थी, कई आश्वासन दिए थे जिसके बाद ही कोर्ट ने पंजाब पुलिस को लॉरेंस की कस्टडी दी थी|

जल्दी कोर्ट में रिट दायर करेंगे

लॉरेंस बिश्नोई के वकील का दावा है कि वह कोर्ट में जल्द ही रिट दायर करेंगे क्योंकि वकील विशाल चोपड़ा पंजाब पुलिस की कस्टडी में लॉरेंस की जान को खतरा बता रहे हैं|

उनका कहना है कि जब ऐसे मामले होते हैं तो उनमें पूछताछ के वक्त की वीडियोग्राफी होती है लेकिन लॉरेंस के केस में पूछताछ के दौरान कोई वीडियोग्राफी नहीं हो रही है और नियम अनुसार लॉरेंस के वकील को मिलने देना चाहिए लेकिन उनके मुताबिक पंजाब पुलिस उन्हें मिलने नहीं दे रही है| इन सब बातों को लेकर एडवोकेट विशाल चोपड़ा जल्दी कोर्ट में रिट दायर करने का मन बना चुके हैं जिससे वह अपनी बात कह सकें कोर्ट में और बता सके कि उन्हें उनके क्लाइंट से मिलने नहीं दिया जा रहा|

सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने खुलेआम सलमान खान को कैमरे पर जान से मारने की धमकी दी थी| कुछ दिन पहले ही सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी भरा लेटर एक शख्स ने दिया था| जब वह सुबह की वॉक करके पार्क में बैठे हुए थे एक शख्स आया और उसने एक लेटर सलीम खान के पास रख दिया और चला गया|

सलीम खान ने जब इस लेटर को खोल करका पड़ा तो उसमें उन्हें और सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी| इसके बाद सलमान खान और सलीम खान दोनों की ही सिक्योरिटी मुंबई पुलिस ने बढ़ा दी थी|

छानबीन के बाद पता चला था कि जो शख्स धमकी में इंवॉल्व है उसका ताल्लुक लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है और लॉरेंस पहले ही सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है|