Skip to content

The Sabarmati Report Trailer Launch

The Sabarmati Report

The Sabarmati Report Trailer Launch मीडिया इंतजार करता रहा बेगैरतो की तरह| कॉल टाइम था 1:00 बजे का और ट्रेलर लॉन्च का कार्यक्रम शुरू हुआ 3:20 पर लेकिन मजाल है जो मीडिया के कान पर जुभी रेंग जाता|

बड़े इत्मीनान के साथ मीडिया इंतजार करता रहा स्टार कास्ट का, इवेंट शुरू होने का लेकिन इतने घंटे के बाद भी किसी के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी| आज की डेट में यह हाल हो गया है मीडिया का उसके वक्त की कोई कीमत नहीं है|

तकरीबन ढाई घंटे के बाद Film The Sabarmati Report का ट्रेलर लॉन्च हुआ |जबकि मीडिया को 1:00 बजे बुला लिया गया था| समझा जा सकता है कि 15-20 मिनट आधा घंटा ऊपर नीचे होता है लेकिन ढाई- ढाई घंटे तक इस तरह से मीडिया का वक्त बर्बाद करना और मीडिया भी बेशर्मों की तरह इंतजार करता रहा स्टार कास्ट का, इवेंट शुरू होने का|

सबसे आखरी में पहुंची एकता कपूर ”The Sabarmati Report Trailer Launch”

Balaji Telefilms ने फिल्म साबरमती रिपोर्ट को प्रोड्यूस किया है जिसमें मेंन लीड में नजर आएंगे Vikrant massey riddhi dogra और  rashi khanna घंटो मीडिया को इंतजार करने के बाद फिल्म स्टार कास्ट पहुंची और उसके पहुंचने के बाद में पहुंची Ekta kapoor जिन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है|Vikrant massey की फिल्म 12th Fail बेहद चर्चा में रही है|

The Sabarmati Report
The Sabarmati Report Trailer Launch

फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद पता चला कि The Sabarmati Report गोधरा कांड से रिलेटेड है| उस पर यह फिल्म बनाई गई है| स्टार कास्ट के मुताबिक फिल्म में वह सच्चाई को प्रदर्शित किया गया है जिसके बारे में कोई नहीं जानता|

यानी की गोधरा कांड के बारे में तो जिक्र होता है लेकिन उस वक्त ट्रेन के अंदर जो लोग मरे उनके बारे में कोई नहीं जानता कि उनका क्या हुआ और उसी की बात की गई है फिल्म के अंदर|

film का ट्रेलर देखने के बाद यही कहा जाएगा की ट्रेलर कहीं से भी इंप्रेसिव नहीं था|

फिल्म की कहानी और ट्रेलर में इंग्लिश और हिंदी पर जोर दिया जा रहा था| रिपोर्टर को इंग्लिश आती है और कैमरामैन को हिंदी आती है, इसी बात की बहस चलती रही ट्रेलर के अंदर|

कैमरामैन जो विक्रांत मैसी बने हैं| ट्रेलर के अंदर उनको दारु पीने वाला दिखाया है जबकि इतने सेंसेटिव इश्यू पर जब फिल्म बने तो उसमें इन सब चीजों को दिखाना कहीं मुद्दे से भटकता हुआ होता है|

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि ट्रेलर में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बहुत कुछ रिवील नहीं करते हैं जबकि फिल्म के अंदर बहुत कुछ होता है| हो सकता है कि इस फिल्म के साथ भी यही हो कि ट्रेलर के अंदर बहुत रिवील नहीं किया गया हो |film के अंदर बहुत कुछ तारीफ के काबिल हो|

फिल्म The Sabarmati Report 15 नवंबर को रिलीज हो रही है| इस फिल्म को पहले may के महीने में रिलीज किया जा रहा था लेकिन कुछ वजहों के चलते इसकी रिलीज डेट को बढ़ा दिया गया|

film ऐसे वक्त में रिलीज हो रही है जब कई राज्यों में चुनाव का माहौल चल रहा है| बहुत तो नहीं लेकिन थोड़ा बहुत तो असर पड़ता ही है फिल्मों से आम जनता पर और चुनाव पर |अब देखते हैं कि ऊंट किस करवट बैठता है|

Comments are closed.